अयोध्या: चुनाव को लेकर कोई शिकायत है तो हाजिर है सी-विजिल एप, 100 मिनट में होगा शिकायत का निस्तारण

अयोध्या: चुनाव को लेकर कोई शिकायत है तो हाजिर है सी-विजिल एप, 100 मिनट में होगा शिकायत का निस्तारण

अयोध्या। चुनाव आयोग ने अबकी सी-विजिल यानि नागरिक सतर्कता एप लांच किया है। इस एप के जरिए यदि किसी को चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान कोई शिकायत या सूचना देनी है तो एप के जरिए दे सकता है। उसका निस्तारण सौ मिनट में किया जाएगा। इस एप की एक विशेषता यह है कि यह …

अयोध्या। चुनाव आयोग ने अबकी सी-विजिल यानि नागरिक सतर्कता एप लांच किया है। इस एप के जरिए यदि किसी को चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान कोई शिकायत या सूचना देनी है तो एप के जरिए दे सकता है। उसका निस्तारण सौ मिनट में किया जाएगा।
इस एप की एक विशेषता यह है कि यह उड़नदस्तों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए है। डिजिटल साक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए एप भीतर से ऑटो लोकेशन कैप्चर के साथ जीवंत फोटो, वीडियो लेने देता है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाऊनलोड किया जा सकता है।

सी-विजिल, सतर्क नागरिकों को जिला नियन्त्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी और फील्ड यूनिट (उड़न दस्तों), स्टेटिक निगरानी दलों के साथ जोड़ता है। सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण करते हुए एक फोटो खींच या 2 मिनट का एक वीडियो देना होगा। शिकायत के साथ दी गई जानकारी जीआईएस सूचना स्वतः संबंधित जिला नियन्त्रण कक्ष तक पहुँच जाती है। उड़नदस्ता कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच जाएगा।

यह होगी प्रशासन की जिम्मेदारी *

उड़नदस्ते द्वारा शिकायत स्थल पर पहुंच कर 30 मिनट के अन्दर निस्तारण कर रिपोर्ट रिटर्निंग आफीसर को देनी होगी। रिटर्निंग आफिसर द्वारा 50 मिनट के अन्दर निस्तारण कर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजनी होती है यानी कुल 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण होना है।

जाने एप की विशेषता सी-विजिल उपयोगकर्ता को फोटो खींचने या वीडियो बनाने के बाद किसी घटना की रिपोर्ट करने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। यह एप पहले से रिकॉर्ड की गई इमेज, वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा, न ही यह उपयोगकर्ता को सीधे फोन गैलरी में इस ऐप के द्वारा खींची गई फोटो, वीडियो को सुरक्षित रखने की अनुमति देगा। सिस्टम के दुरुपयोग को रोकने और एक ही स्थान से एक ही तरह की शिकायतों से बचने के लिए सिस्टम एक ही व्यक्ति द्वारा अगली शिकायत के बीच 5 मिनट का अन्तराल रखना होगा।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से यह एप नागरिकों की सुविधा के लिए लागू किया गया है। इससे निगरानी बेहतर होगी… अमित सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अयोध्या।