अयोध्या: गाड़ी चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा महंगा

अयोध्या, अमृत विचार। बीमा कम्पनी को लोन की क़िस्त न जमा करने व क्लेम कराकर धनराशि प्राप्त करने की नियत से गाड़ी चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने गाड़ी मालिक व उसके दो सहयोगियों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े अभियुक्तों के पास से एक 12 बोर का …
अयोध्या, अमृत विचार। बीमा कम्पनी को लोन की क़िस्त न जमा करने व क्लेम कराकर धनराशि प्राप्त करने की नियत से गाड़ी चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने गाड़ी मालिक व उसके दो सहयोगियों को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े अभियुक्तों के पास से एक 12 बोर का देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व चौदह सौ रुपये नगद भी बरामद किए हैं।
सीओ रूदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बीते 25 अगस्त को रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर स्थित राम नरेश ढाबा के सामने से मारुति सुजुकी अर्टिगा गाड़ी के गायब होने का फर्जी अभियोग रूदौली कोतवाली में पंजीकृत कराया गया था। सोमवार को रौजागांव चीनी मिल के पास पटरंगा व रूदौली पुलिस के संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोरी हो जाने का फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने के जुर्म में गाड़ी मालिक व दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया पकड़े गए अभियुक्तों में दानिश पुत्र शहीदुल हसन निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार दिल्ली, चंद्रप्रकाश पांडेय पुत्र सर्वजीत पांडेय निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार दिल्ली व शुभम पांडेय पुत्र विंपिन पांडेय निवासी ग्राम तेरही थाना कप्तान गंज आजमगढ़, वाहन की किश्त न जमा करने तथा बीमा क्लेम की धनराशि प्राप्त करने के लिए बीते 25 सितम्बर को फर्जी अभियोग पंजीकृत कराने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के पास से तथाकथित चोरी हुई अर्टिगा यूपी 16 एफ टी 4458 भी बरामद हुई है। जामा तलासी लेने पर अभियुक्त दानिश के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक विवो का मोबाइल, अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पांडेय के पास से एक विवो मोबाइल व एक हजार रुपये जबकि शुभम पांडेय के कब्जे से एक ओप्पो का मोबाइल व 400 रुपये नगद बरामद हुए हैं। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रूदौली कृष्णकांत यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा रतनकुमार शर्मा , भेलसर चौकी इंचार्ज विनय यादव ,एसआई रवीश कुमार यादव,एसआई सुधीर कुमार,कांस्टेबिल कुलदीप कुमार,कंस्टेबिल अशोक कुमार,राम कृष्ण यादव,रोहित यादव व संतोष कुमार सरोज शामिल रहे।