Holi Bhai Dooj 2025: भाई दूज कल, यहां जानें- शुभ मुहूर्त, राशि से समझें- बहनों को गिफ्ट में क्या दें व भाइयों को क्या खिलाएं?

कानपुर, अमृत विचार। भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। होली के बाद यानी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन जो बहनें अपने भाई को तिलक कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं उसका जीवन सुखमय बनता है।
ज्योतिष सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष आचार्य पवन तिवारी ने बताया कि होली के बाद भाई दूज 16 मार्च 2025 को है। इस दिन चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि 15 मार्च 2025 को दोपहर 2:33 बजे से शुरू होकर 16 मार्च तक शाम 4:58 बजे तक रहेगी। होली भाई दूज के दिन सुबह 7:58 से दोपहर 12:28 तक तिलक करने का शुभ मुहूर्त है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है।
होली भाई दूज के दिन भाई को घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करें और फिर आदर सम्मान के साथ कुमकुम का तिलक करें, अक्षत लगाएं और मिठाई खिलाएं। गुलाल लगाएं और फिर आरती उतारकर ईश्वर से भाई-बहन के रिश्तों को मजबूत बनाए रखने और खुशहाली की कामना करें।
ध्यान रहे भाई को चौकी पर बैठाकर ही तिलक लगाना चाहिए, न कि खड़े होकर या कुर्सी पर बैठाकर। तिलक करते समय भाई का मुख उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
राहुकाल और भद्रा में भाई को तिलक कभी न करें। ये अनिष्ठ को न्यौता देने जैसा है इससे रिश्तों में दरार आ सकती है और राहुकाल का समय शाम 5.00 से शाम 6.30 बजे तक है।
मेष- मेष राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद गुलाब जामुन खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फुटवियर गिफ्ट करें। ऐसा करने से भाई और बहन दोनों के जीवन में नित्य नयी खुशियां आयेंगी।
वृष- वृष राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बूंदी के लड्डू खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को अच्छी-सी पीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें। ऐसा करने से भाई को नौकरी में तरक्की मिलेगी साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मिथुन- मिथुन राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पीले रंग की कोई मिठाई जैसे, बेसन के लड्डू खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को परफ्यूम गिफ्ट करें। ऐसा करने से भाई-बहन के साथ अच्छे रिश्ते बने रहेंगे और एक दूसरे को सहयोग भी करेंगे।
कर्क- कर्क राशि वाली बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद काजू की बर्फी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट करें। ऐसा करने से भाई के व्यापार में बढ़ोतरी होगी साथ ही अधिक आय के मौके मिलेंगे।
सिंह- सिंह राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद कोई रसदार मिठाई जैसे, रस मलाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपको भाई का सहयोग मिलता रहेगा।
कन्या- कन्या राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद केसर युक्त मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को चॉकलेट गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपके पारिवारिक रिश्ते में और मधुरता बढ़ेगी।
तुला- तुला राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद खोये से बनी कोई मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को मेकअप किट गिफ्ट करें। ऐसा करने से भाई-बहनों के साथ अच्छा ताल-मेल बना रहेगा।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद नारंगी रंग की कोई मिठाई जैसे, इमरती खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को गर्म कपड़े गिफ्ट करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-सुविधा बढ़ेगा लिहाजा आपका जीवन खुशहाल बीतेगा।
धनु- धनु राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पनीर से बनी कोई मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फूल के प्रिंट वाला कोई कपड़ा देकर उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से भाई को करियर में सफलता मिलेगी।
मकर- मकर राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बेसन से बनी कोई मिठाई जैसे, सोन पापड़ी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को उसकी जरूरत की कोई चीज़ गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही रुकावटें दूर होंगी।
कुंभ- कुंभ राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पेठे की मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को इयरिंग्स गिफ्ट करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।
मीन- मीन राशि वाली बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बर्फी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को पर्स गिफ्ट करें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।