ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा, अब इस दिग्गज को मिली कमान
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद लैंगर ने यह फैसला लिया। लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मई 2018 में जुड़े थे, जिसके बाद उनका कार्यकाल बतौर कोच काफी सफल रहा। लैंगर के कोच रहते …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद लैंगर ने यह फैसला लिया। लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मई 2018 में जुड़े थे, जिसके बाद उनका कार्यकाल बतौर कोच काफी सफल रहा। लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर अपने नाम की थी और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज को 4-0 के अंतर से जीता।
लैंगर ने यह फैसला शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया। मेलबर्न में दिन भर चली बैठक के बाद सीईओ निक हॉकले ने कहा कि कोच के साथ “गोपनीय चर्चा” जारी रखने के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ। हालांकि इसके 18 घंटे बाद ही लैंगर के इस्तीफे की पुष्टि कर दी गई।
Andrew McDonald will step up into the role of interim head coach of our men's national team, with official duties beginning with Australia's upcoming T20I series against Sri Lanka. pic.twitter.com/BW3j4PBPrf
— Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2022
जस्टिन लैंगर के इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाइ ने एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को अंतरिम कोच बनाया है। मैक्डॉनल्ड इससे पहले सहायक कोच थे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच से अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभालने जा रहे एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी अपना कोच बनाया था। हालांकि, एक सीजन बाद ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें कोच पद से हटा भी दिया था।
ये भी पढ़ें : 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जारी हुआ सीरीज का पूरा शेड्यूल