औरैया: राशन डीलर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला

औरैया: राशन डीलर के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला

औरैया। यूपी के औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के कुदरकोट गांव से लाखों की चोरी के मामले की है। बता दें कि बीते दिन राशन कोटेदार के घर चोरी हुई थी जब पूरा परिवार अपनी बेटी को लेने कन्नौज जिले के छिबरामऊ गया हुआ था तो उनके घर में 25 लाख रुपये की कीमत …

औरैया। यूपी के औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के कुदरकोट गांव से लाखों की चोरी के मामले की है। बता दें कि बीते दिन राशन कोटेदार के घर चोरी हुई थी जब पूरा परिवार अपनी बेटी को लेने कन्नौज जिले के छिबरामऊ गया हुआ था तो उनके घर में 25 लाख रुपये की कीमत के जेवरों की चोरी हो गई थी।

चोरी की वारदात की शिकायत राशन कोटेदार ने पुलिस को दी थी। जब पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुटी तब जांच के दौरान एक के बाद एक खुलासा होता चला गया और चोरी के लेकर पता चला की राशन डीलर के घर का नौकर ही चोर निकला। छानबीन करते ही पुलिस को आरोपी के पास से सोने-चांदी के गहने समेत तमाम सामान बरामद हुआ हैं।

पुलिस अधीक्षक की SOG टीम ने राशन डीलर के घर हुई 25 लाख के जेवरों की चोरी का खुलासा किया है। जहां चोर और कोई नहीं बल्कि राशन कोटे डीलर का नौकर ही निकला। वारदात को लेकर एसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया गया उस दिन राशन डीलर अंजनी कुमार अपने परिवार के साथ अपनी बेटी को लेने गया था जिसके साथ उस का नौकर गोविंद दीक्षित भी गया था लेकिन रास्ते में ही गोविंद दीक्षित उतर गया और फिर उसने बड़े शातिर अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस को पता चला कि नौकर वादी के पुराने घर में अपने परिवार सहित रहता है. कई वर्षों से उसका वादी के घर आना जाना था साथ ही घर के छोटे मोटे काम करना एवं कोटे के काम में भी सहयोग करता था. इसी वजह से उसे घर की हर बात भली भांति जानता था। दिनांक 18 जून को जब डीलर अमित अपनी बहन को लेने जा रहा था तो नौकर गोविंद दीक्षित भी उसके साथ था। मगर गोविंद रास्ते में ये कहकर छिबरामऊ में उतर गया कि उसे अपने भतीजे को फर्रुखाबाद से लाना है।

लेकिन वो फर्रुखाबाद न जाकर वापस औरैया लौट आया। गोविंद रात 8.00 बजे कुदरकोट वापस आ गया और इधर उधर छिपा रहा ताकि उसे कोई देख न ले। रात करीब 2 बजे जब राशन डीलर के घर के सभी सदस्य सो गए तो वो छत के रास्ते से घर में घुसा और उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी किए गए माल को उसने अपने घर के पास ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। जिसके बाद सुबह 4 बजे वापस फर्रुखाबाद चला गया ताकि उस पर किसी को शक न हो। पुलिस ने जब शक के आधार पर गोविंद से बात की तो वो एसओजी से डर गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मामले को लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि राशन डीलर के घर में चोरी हुई थी। जिसमें करीब 25 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे। ये चोरी घर के नौकर ने ही योजना बना कर की थी। फिलहाल चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। आगो की कार्रवाई में पुलिस लग गई है।

पढ़ें-बिजनौर: पूर्व प्रधान के बेटों ने की फौजी के पिता की हत्या, भाई और खुद गंभीर रूप से घायल