बरेली: आज से पटरी पर लौटेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

बरेली: आज से पटरी पर लौटेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

बरेली, अमृत विचार। पिछले डेढ़ साल से बंद मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का बुधवार से दोबारा संचालन शुरू होगा। अब यह ट्रेन नए नंबरों 01718/01717 से पटरी पर लौटेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से चलकर हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए लखनऊ तक जाती है। मेरठ से चलकर यह ट्रेन …

बरेली, अमृत विचार। पिछले डेढ़ साल से बंद मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का बुधवार से दोबारा संचालन शुरू होगा। अब यह ट्रेन नए नंबरों 01718/01717 से पटरी पर लौटेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ सिटी से चलकर हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए लखनऊ तक जाती है।

मेरठ से चलकर यह ट्रेन दोपहर 11.02 बजे और लखनऊ से चलकर शाम 6.08 बजे बरेली जंक्शन पहुंचती है। कोरोना की पहली लहर के दौरान इसका संचालन पिछले साल 25 मार्च को बंद कर दिया गया था। बरेली जंक्शन से करीब डेढ़ सौ लोगों ने इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन कराए थे। बता दें कि लंबे समय से ट्रेन को दोबारा चलाने की मांग यात्री कर रहे थे। अब रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे 18 अगस्त से दोबारा चलाया जाएगा।

ताजा समाचार

हरदोई पुलिस के हाथ लगी लखीमपुर के युवक की डेड बॉडी
शाहजहांपुर: मंडलीय कार्यशाला में जुटे चारों जनपदों के गायत्री परिजन, प्रतिनिधियों ने साझा किए विचार  
Kanpur IIT ने शुरू किया साइबर सिक्योरिटी कोर्स...आवेदन करने की ये है अंतिम तिथि, इस माह से लगेंगी कक्षांए
Kanpur News: फर्जी ई-मेल के जरिये शिक्षा विभाग में हुई फर्जी नियुक्ति...दो शिक्षकों ने ज्वाइन भी किया, ऐसे हुआ पूरा खुलासा
हरदोई: बिलग्राम की बाज़ार बिक रहा नकली सोना, सनसनीखेज़ खुलासे से सराफा बाज़ार में मची खलबली
SC ने धन शोधन मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका की खारिज