असम पुलिस ने 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप

असम पुलिस ने 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप

गुवाहाटी। असम पुलिस ने मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा जिलों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है। वे भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) में वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं। विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) ने बताया कि बारपेटा पुलिस ने AQIS/ABT से संबंध रखने …

गुवाहाटी। असम पुलिस ने मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा जिलों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है। वे भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) में वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं।

विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) ने बताया कि बारपेटा पुलिस ने AQIS/ABT से संबंध रखने के वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बारपेटा पुलिस स्टेशन में धारा 17/18/18 (बी)/19/20 UA(P) अधिनियम, 1967 में मामला दर्ज हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अमिताव सिन्हा ने कहा कि AQIS/ABT से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आठ लोगों को आज बारपेटा, असम की अदालत में पेश किया जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने असम के बारपेटा और मोरीगांव जिलों में दो जिहादी मॉड्यूल पकड़े हैं और जिहादी मॉड्यूल से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसियों के साथ यह एक समन्वित कार्रवाई थी. हमें इन गिरफ्तारियों से बहुत अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

वी एंड एसी निदेशक और चीफ एंटी-राइनो पोचिंग टास्क फोर्स जीपी सिंह के अनुसार, यह सभी संदिग्ध आरोपी इस्लामी कट्टरवाद से जुड़े हैं, जिनका संबंध वैश्विक आतंकी संगठनों जैसे एक्यूआईएस और एबीटी से है। उनका कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।

पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार मोरीगांव जिले के सहरिया गांव का रहने वाला आरोपी मुस्तफा उर्फ ​​मुफ्ती मुस्तफा भारत में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) मॉड्यूल की जरूरी कड़ी है, जो मॉड्यूल के लिए फाइनेंशियल हैल्प मुहैया कराता था। मुस्तफा सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा के नाम से मदरसा चलाते हैं। फिलहाल जमीउल हुदा मदरसे को पुलिस ने सील कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें : गुजरात को प्रधानमंत्री की सौगात, भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का करेंगे उद्घाटन