असम: जानेमाने साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी का निधन

असम: जानेमाने साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी का निधन

गुवाहाटी। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। गोस्वामी 87 वर्ष के थे और उन्हें उनके उपन्यासों और लघु कथाओं के लिए जाना जाता है। गोस्वामी करीब 10 दिनों तक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की …

गुवाहाटी। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। गोस्वामी 87 वर्ष के थे और उन्हें उनके उपन्यासों और लघु कथाओं के लिए जाना जाता है। गोस्वामी करीब 10 दिनों तक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रहे, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।

गोस्वामी की बेटी ने कहा, ‘‘हम उन्हें जीएमसीएच ले गए थे क्योंकि उन्हें बुखार हो रहा था। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। वह कई वर्षों से भूलने की बीमारी से पीड़ित थे। बाद में उन्हें ‘सेप्सिस’ हो गया।’’ उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे ने यहां नवग्रह श्मशान घाट में किया। गोस्वामी की पत्नी का पहले ही निधन हो गया था। गोस्वामी के परिवार में बच्चे, पोते-पोतियां और कई अन्य रिश्तेदार हैं।

1990 के दशक की शुरुआत में लिखे उपन्यास ‘नामघोरिया’ के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले गोस्वामी को उनके लघु कहानी संग्रह ‘सेनेह जरीर गांथी’ के लिए 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। उन्हें अंबिकागिरि रॉय चौधरी साहित्य पुरस्कार, कुमार किशोर स्मृति पुरस्कार, कथा पुरस्कार और स्नेह भारती साहित्य सम्मान सहित अन्य सम्मानों से भी सम्मानित किया गया।

गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी के निधन की खबर ने मुझे बहुत दुखी किया है।’’ उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें – मोदी कैबिनेट: बीएसएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को दी मंजूरी

ताजा समाचार

‘दीवार’ और ‘शोले’ के पूरे हुए 50 साल, जया बच्चन ने की स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग 
Kanpur: जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, बंदियों को अधिवक्ता सहायता के दिए निर्देश
Bank Holiday On Eid : इस दिन रहेगा बैंक बंद, जल्दी से निपटा लें अपना जरुरी काम 
बहराइच: रामजी लाल सुमन के आवास हुई तोड़फोड़ के विरोध में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में किया जमकर प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
ओडिशा विधानसभा में पुलिस का प्रवेशः बीजद विधायकों ने सदन को शुद्ध करने के लिए छिड़का 'गंगाजल'
Big Boss पर लगेगा प्रतिबंध ! भाजपा सांसद ने उठाई शो को रोकने की मांग, कहा- अभद्र भाषा और अश्लीलता की जाती है पेश