बरेली: बिन टॉपर आए परिणाम में बच्चों ने स्कूलों में जाकर बांटी खुशियां

बरेली: बिन टॉपर आए परिणाम में बच्चों ने स्कूलों में जाकर बांटी खुशियां

बरेली, अमृत विचार। कई दिनों से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का परिणाम शुक्रवार को दोपहर दो बजे जारी किया गया। रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं अपने आप को घर में रोक नहीं रोक पाए। रिजल्ट जारी होने के बाद स ज्यादातर छात्र-छात्राओं शहर …

बरेली, अमृत विचार। कई दिनों से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का परिणाम शुक्रवार को दोपहर दो बजे जारी किया गया। रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं अपने आप को घर में रोक नहीं रोक पाए।

रिजल्ट जारी होने के बाद स ज्यादातर छात्र-छात्राओं शहर के स्कूलों में पहुंचकर खुशियां मनाई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को मिठाई भी खिलाई। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे साथ सेल्फी लेते नजर आए। स्कूलों के शिक्षक भी अपने पास होने वाले छात्रों से बात कर रहे थे, और छात्रों से आगे की तैयारी के बारे में बात कर रहे थे।

कुछ स्कूलों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी नहीं हो सका है। इन स्कूलों में कक्षा 12 का पहला बैच होने के कारण रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसलिए इन स्कूलों का परिणाम दोबारा अध्ययन करने के बाद जारी किया जाएगा। विद्या भवन पब्लिक स्कूल, जीआरएम स्कूल, सेक्रेड हार्टस स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ, बीबीएल पब्लिक स्कूल डीडीपुरम, डीपीएस में सभी छात्र-छात्राएं पास हो गए हैं।

इस साल कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। जिसके कारण बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 12वीं का रिजल्ट जारी किया। सीबीएसई ने सभी स्कूलों के पिछले तीन सालों के रिकार्ड को देखकर तय किया था कि तीन सालों में सबसे ज्यादा रिजल्ट रहा है उसी के आधार पर उस साल से ज्यादा अंक कोई भी स्कूल अपने छात्र-छात्राओं को नहीं दे सकता था। बोर्ड परीक्षा रद्द हो जाने के कारण इस साल कोई टॉपर नहीं बनाया गया है। परिणाम स्कूल के आधार पर बने हैं। जिस स्कूल में जितने छात्र-छात्राएं पिछले साल जिस रेंज में थे। उसी आधार पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अंक दिए गए हैं।

बरेली के स्कूलों का रिजल्ट लगभग शत प्रतिशत रहा है, उसके लिए स्कूल प्रबन्धकों शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता हूं। रिजल्ट आने के बाद कुछ छात्र-छात्राएं निराश हैं लेकिन मैं इन छात्रों से यही कहना चाहूंगा कि यह परिणाम बस एक पड़ाव से अधिक कुछ नहीं है। आप लोग सफलता के आगे का रास्ता अच्छे से तय करें। – वीके मिश्रा, सिटी कोआर्डिनेटर

  • 75 स्कूल सीबीएसई के जिले में
  • 12 वीं तक सीबीएसई के 45 स्कूल हैं।
  • 6500 छात्र-छात्राएं 12वीं में पंजीकृत थे

बरेली: नवाबगंज के महाविद्यालय में होगी एक्वापंक्चर की पढ़ाई