मुरादाबाद: पुलिस ने किया कबाड़ी पिता-पुत्र से लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार

मुरादाबाद: पुलिस ने किया कबाड़ी पिता-पुत्र से लूट का खुलासा, 5 गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार: मझोला थाना पुलिस ने कबाड़ी पिता-पुत्र के साथ हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई रकम, बाइक और मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जनपद संभल के थाना असमौली क्षेत्र के गांव मढ़ईया निवासी इरशाद व उसके पिता कल्लू कबाड़ का काम करते है। बीते दिवस थाना मझोला में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इरशाद ने बताया था कि उसके पिता के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने कहा कि हमारे पास लगभग 20 क्विंटल कबाड़े की थैली है। अगर तुम्हें लेना है तो कांठ रोड स्थित अकबर के किले पर आना होगा। 

फोन करने वाले की बात पर विश्वास करते हुए इरशाद व उसके पिता कल्लू अपनी बाइक से अकबर किले के पास पहुंच गए। जिसके बाद युवक ने श्रीराम चौराहा पर स्थित गोदाम पर चलने को कहा। वहां जाकर युवक बोला कि मेरे पास गोदाम की चाबी नहीं है। तुम दोनों मेरे साथ चलो, मैं अपने दोस्त के गोदाम से चाबी लेकर आता हूं। जिसके बाद आरोपी युवक खुद ही बाइक चलाने लगा। 

थोड़ी दूर आवास विकास सेक्टर-16 प्रधानमंत्री आवास योजना के पास खाली जगह पर पहुंचे तो वहां तीन युवक और आ गए। जिसके बाद चारों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए इरशाद का मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बाइक व कुछ नकदी और पिता कल्लू के पास रखी नकदी लूट ली थी।

जिसके थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने जांच के दौरान घटना में शामिल आलिम निवासी गांव नगर थाना भौंगांव जिला मैनपुरी, हाल निवासी गौरी शंकर स्कूल के पास अशोक बिहार 30 फुटा रोड गाजियाबाद, आरिफ उर्फ बंटी निवासी गांव कुकापुर थाना चित्राहट जिला आगरा, हाल पता अशोक विहार गौरी शंकर स्कूल के पास थाना लोनी गाजियाबाद, इरफान निवासी गांव मंगलौर मोहल्ला टांडा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, हाल निवासी मोहम्मद प्रधान डेयरी अंजली विहार डीएलएफ चौकी थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, नदीम निवासी अगवानपुर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद और मोनू सिंह निवासी अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास सिविल लाइंस को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक, 6100 रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने गैंग के आपराधिक इतिहास के बारे में भी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत! बिना शटडाउन के पोल पर चढ़ाया...30 मिनट तक झूलता रहा शव

ताजा समाचार

रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोल खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
Bareilly: मस्जिद के गेट पर हत्या...तीन दिन पहले भी हुआ था तौहीद और जाहिद पर हमला
बदायूं: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दो युवक घायल