शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटना में बी फार्मा छात्र की मौत, दोस्त की मां घायल

बरात से बाइक से लौट रहे थे, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटना में बी फार्मा छात्र की मौत, दोस्त की मां घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बुधवाना रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बी फार्मा छात्र और उसके दोस्त की मां घायल हो गयी। दोनों को सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने बी फार्मा छात्र को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव उइला थाथरमई निवासी 24 वर्षीय आकाश फर्रुखाबाद में बी फार्मा कर रहा था। रविवार की शाम उसके दोस्त की बहन की जलालाबाद में एक मैरिज लान में शादी थी, जिसमें फर्रुखाबाद से शामिल होने के लिए आया था। उसके दोस्त आशीष निवासी चौखुटिया थाना मिर्जापुर की मां सविता को भी बरात में शामिल होना था। आशीष ने आकाश से कहा कि उसकी मां को भी बरात में ले जाना। वह दोस्त की मां सविता को रविवार की शाम सात बजे बरात में शामिल होने के लिए गया। वह रात 11 बजे जलालाबाद से मिर्जापुर से बाइक से लौट रहा था। बुधवाना रोड पर हरेवा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह और उसके दोस्त की मां घायल हो गयी। दोनों को सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। घायल सविता को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक के पिता दृगपाल ने बताया कि आकाश चार बेटों में सबसे छोटा था और फर्रुखाबाद से बी फार्मा कर रहा था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: स्वास्थ्य विभाग घोटाले...सीएमओ सहित दस अधिकारियों की गर्दन फंसने को तैयार!

ताजा समाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार
कानपुर में गंगा में डूबे PAC जवान का तीसरे दिन मिला शव; होली के दिन बुढ़िया घाट पर स्नान करने आए थे...परिजन बदहवास
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत...10 लोग घायल