हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के दावों में कर रहा गड़बड़झाला, आंकड़ेबाजी के खेल से ऐसे बनाया जा रहा बेवकूफ

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के दावों में गड़बड़झाला कर रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन आठ हजार से ज्यादा लोगों के टीके लगाने को लेकर केंद्रों और टीकों की संख्या की सूची जारी कर रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ के बावजूद शाम तक बहुत ही कम लोगों को टीका लगाया जा …
नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के दावों में गड़बड़झाला कर रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन आठ हजार से ज्यादा लोगों के टीके लगाने को लेकर केंद्रों और टीकों की संख्या की सूची जारी कर रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ के बावजूद शाम तक बहुत ही कम लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जानबूझ कर टीकों की गति को धीमा किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग रोजाना टीकाकरण केंद्र और उन केंद्रों पर लगने वाले टीकों की संख्या जारी करता है। यह भी बताया जाता है कि किस टीकाकरण केंद्र पर कौन से टीके लगाए जाएंगे। यह सूची आमजन को भी जारी की जाती है। इस सूची के हिसाब से लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचते हैं और टीका लगवाते हैं। आजकल दिक्कत यह आ रही है कि टीकाकरण केंद्रों को दोपहर बाद ही बंद कर दिया जा रहा है और टीके खत्म होने की बात कहकर लोगों को वापस भेजा जा रहा है। अगर हकीकत देखें तो स्वास्थ्य विभाग एक दिन के लिए उपलब्ध कराए जा रहे सभी टीके लगा ही नहीं रहा है। केवल कुछ ही टीकों को लगाकर केंद्रों को बंद कर दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के दावे और हकीकत
दिनांक, टीकों के दावे, लगे टीके
26 जुलाई, 8100, 3450
27 जुलाई, 8600, 4088
28 जुलाई, 8100, 2899
(आंकड़े जिला स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार)
डेढ़ लाख लोग अभी टीके से वंचित
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में अभी तक छह लाख लोग कोरोना के टीके लगवा चुके हैं। अभी डेढ़ लाख वयस्क ऐसे हैं जिनको कोरोना वैकसीन का टीका नहीं लगा है। जिले में अभी तक 1.40 लाख लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लगे हैं। जबकि 4.60 लाख लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगना है। अगर स्वास्थ्य विभाग इसी तरह से टीकाकरण करेगा तो तीसरी लहर में हालात बिगड़ सकते हैं।