मायावती ने विरोधी दलों पर कसा तंज, कहा- बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन से उड़ी इनकी नींद

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसप) की ओरे से शुरु किये प्रबुद्ध सम्मेलन से विरोधियों की नींद उड़ गई हैं जिसके कारण वो इसे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उक्त बातें बसपा सुप्रीमों व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी भी कहा …
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसप) की ओरे से शुरु किये प्रबुद्ध सम्मेलन से विरोधियों की नींद उड़ गई हैं जिसके कारण वो इसे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उक्त बातें बसपा सुप्रीमों व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी भी कहा जाता है लोगों में दिखा रहे उत्साह से यह स्पष्ट है कि ब्राह्मण समाज का बसपा पर सहज विश्वास है।
मायावती ने कहा कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है के प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बसपा पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार है।
इसके साथ ही मायावती ने कहा कि अयोध्या से 23 जुलाई को रामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवां अंबेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी है व इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियाँ अलग-अलग हथकण्डे अपना रही हैं। इनसे सावधान रहें। बता दें कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख पार्टियां ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। इसी मकसद से बसपा ने भी सम्मेलन शुरु किया था।