बरेली: कोरोना काल में जरूरतमंदों के मददगार बने डाकिये

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में अपने जहां दूरी बनाए रहे, वहीं डाकिये बखूबी अपना फर्ज निभाते रहे। कोरोना वारियर्स के रूप में उन्होंने घर-घर जाकर बैंक या एटीएम जाए बिना ही धन मुहैया करा रहे थे। यह व्यवस्था बीमारों और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई। इनके अलावा भी कई कामों में डाकिये …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में अपने जहां दूरी बनाए रहे, वहीं डाकिये बखूबी अपना फर्ज निभाते रहे। कोरोना वारियर्स के रूप में उन्होंने घर-घर जाकर बैंक या एटीएम जाए बिना ही धन मुहैया करा रहे थे। यह व्यवस्था बीमारों और बुजुर्गों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई। इनके अलावा भी कई कामों में डाकिये लोगों के मददगार बनें।
भारतीय डाक विभाग ने 2018 में सभी जिला मुख्यालय पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोली हैं। इसके तहत बैंक के एईपीएस (आधार इनविल्ड पेमेंट सिस्टम) के तहत लोगों को घर बैठे उनके किसी भी बैंक खाते से धन निकालकर जरूरतमंद तक पहुंचाने की व्यवस्था है। बशर्ते बैंक खाते में ग्राहक का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक हो। बताया जाता है कि कोरोना काल में जब बैंक शाखाएं अल्प समय के लिए ही खुल रहीं थीं, उस समय यह एप काफी मददगार साबित हुआ। इस दौरान करीब एक लाख लोगों ने डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाया।
तत्कालीन जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस सिस्टम की सराहना की और योजना के लिए महा लॉगिंग डे का आयोजन किया। इससे केवल एक दिन के अंदर पोस्ट पैमेंट बैंक में करीब चार हजार एकाउंट खोले गए थे। विभाग से मिली जानकरी के मुताबिक एक अप्रैल से 31 अक्टूबर 2020 तक एईपीएस योजना के तहत करीब दो लाख ट्रांजेक्शन हुए और ढाई करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों से निकालकर जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए।
इस सिस्टम से करीब सवा लाख लोग लाभान्वित हुए। इसके अलावा माइक्रो एटीएम कैंप का भी बड़ा लाभ मिला है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक शिखर का कहना है कि इसके माध्यम से छोटे व्यापारियों के लिए घरेलू मनी ट्रांसफर की योजना भी चलाई जा रही है। इसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है।
कैसे काम करता है एईपीएस सिस्टम
एईपीएस एक एप के जारिए संचालित होता है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे पैसों की जरूरत संबंधी संदेश भेज सकता है। संदेश के मिलते ही कुछ ही देर में पोस्टमैन उनके दरवाजे पर पहुंच जाएगा। डिवाइस पर अंगूठा लगाकर उसे 10 हजार रुपये तक का भुगतान कर देगा। यह पैसे उसके एकाउंट पोस्ट पेमेंट बैंक निकाल लेगा। इससे ग्राहक को घर बैठे धन मुहैया हो सकेगा।