बरेली: ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के दौरान वायु प्रदूषण से लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। अलखनाथ मंदिर के पास ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम तेज हो गया है। इसके लिए सड़क की खुदाई हो जाने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। धूल व प्रदूषण भी राहगीरों व आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है …
बरेली, अमृत विचार। अलखनाथ मंदिर के पास ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम तेज हो गया है। इसके लिए सड़क की खुदाई हो जाने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। धूल व प्रदूषण भी राहगीरों व आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। जल्द ही यह काम पूरा होने के साथ जनता को हो रही परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
अमृत योजना के तहत चौधरी तालाब से अलखनाथ मंदिर रोड होते हुए किला की ओर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। स्टेशन रोड से चौपुला चौराहे की ओर पहले ही सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। इन दोनों ही हिस्सों की सीवर लाइन को बाद में आपस में जोड़ा जाना है।

इस सीवर लाइन को बिछाने के लिए इन दिनों अलखनाथ मंदिर रोड पर सड़क की खुदाई का काम जोरों से पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इस रोड की चौड़ाई कम है। इसलिए खुदाई हो जाने से यहां वाहन चालकों को निकलने में असुविधा हो रही है। इससे यहां जाम भी लग रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत यह हो रही है कि सड़क की खुदाई से काफी मिट्टी इकट्ठा है।
वाहनों के निकलने से यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है। इससे सांस व दमा रोगियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए अंतिम चरण का काम चल रहा है। इसके बाद अमृत योजना के तहत स्वीकृत करीब 13 किलोमीटर लंबी ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इसलिए अंतिम चरण के इस प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा कराने की तैयारी चल रही है।