बरेली: कांस्टेबल की पत्नी ने चार बच्चे एक साथ जन्मे, बधाइयों का तांता

बरेली: कांस्टेबल की पत्नी ने चार बच्चे एक साथ जन्मे, बधाइयों का तांता

बिशारतगंज/बरेली, अमृत विचार। गांव अतरछेड़ी निवासी रिंकू सिंह की पत्नी रूबी सिंह ने रविवार को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया जिसमें तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। यह सूचना जब रिंकू के घर व गांव के लोगों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रिंकू भारतीय …

बिशारतगंज/बरेली, अमृत विचार। गांव अतरछेड़ी निवासी रिंकू सिंह की पत्नी रूबी सिंह ने रविवार को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया जिसमें तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। यह सूचना जब रिंकू के घर व गांव के लोगों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

रिंकू भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में कांस्टेबल हैं। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड के माध्यम से पहले से ही जानकारी थी कि पत्नी के गर्भ में चार बच्चे पल रहे हैं। सावधानी बतौर गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में पत्नी को एडमिट करवा दिया था। रविवार को उनकी पत्नी रूबी ने चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। गांव के पूर्व प्रधान अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इसी गांव में ही पिछले वर्ष एक अन्य व्यक्ति उपेंद्र सिंह की पत्नी ने भी तीन पुत्रों को जन्म दिया था। पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

ताजा समाचार

अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?