बरेली: जोन में 2003 लोगों के महामहारी ने छीन लिए प्राण

संजय शर्मा, बरेली। श्मशान में अर्थी जलाने को चबूतरे कम पड़ गए। लोगों ने अपनों का श्मशान की दीवार के बाहर तक अंतिम संस्कार किया। नदीं में लाशें बहाई गईं और नदीं किनारे चिताओं को आग लगाई गई लेकिन सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना काल की शुरूआत से अब तक इस महामारी से बरेली …
संजय शर्मा, बरेली। श्मशान में अर्थी जलाने को चबूतरे कम पड़ गए। लोगों ने अपनों का श्मशान की दीवार के बाहर तक अंतिम संस्कार किया। नदीं में लाशें बहाई गईं और नदीं किनारे चिताओं को आग लगाई गई लेकिन सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोरोना काल की शुरूआत से अब तक इस महामारी से बरेली जोन में 19 पुलिसकर्मी के साथ 2003 लोगों को प्राण गवाने पड़े हैं।
इतना होने के बाद भी बाजार गुलजार हैं और दो गज की दूरी और मास्क चेहरों से गायब हो चुका है। नतीजा है कि आज भी जोन में बरेली में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। जोन में दूसरे नंबर पर बरेली जिले में 319 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हुए। जिनमें से 311 लोगों ने इस बीमारी को मात दी और 6 पुलिकर्मियों ने प्राण गवां दिए।
वहीं पहले नंबर पर मुरादाबाद जिले में तैनात 487 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हुए और 485 लोगों ने बीमारी को मात दी और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अमरोहा जिले में सबसे कम 119 लोग पॉजिटिव हुए और तीन लोगों की जान चली गई। वहीं जोन में 2680 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हुए जिनमें 2659 लोगों ने बीमारी को मात दी। अब भी बरेली में दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं। वहीं आम जन की बात करें तो जोन में बरेली में सबसे अधिक 43954 लोग पॉजिटिव हुए जिनमें 43540 लोग सहीं हो गए। वहीं 376 लोगों की जान गई।
जिला पॉजिटिव मौत सक्रिय
बरेली 43954 376 38
बदायूं 14945 97 7
पीलीभीत 11021 193 2
शाहजहांपुर 20340 440 6
अमरोहा 16178 203 8
बिजनौर 14714 108 3
मुरादाबाद 37366 345 15
रामपुर 11752 146 11
संभल 9428 95 16