बरेली: जिले में आज से विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

बरेली, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी की थीम पर रविवार से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ ही पूर्व संचालित …
बरेली, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी की थीम पर रविवार से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ ही पूर्व संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम को रफ्तार दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार रविवार को पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी। जनपद व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवा से संबंधित गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण आशा व सामुदायिक स्तर के कार्यकर्ताओं को करा दिया गया है। परिवार नियोजन एवं सुरक्षित गर्भपात सेवाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित कराने के साथ ही अनचाहे गर्भधारण से बचाव एवं जनसंख्या स्थिरीकरण को इस कार्यक्रम में विशेष महत्व दिया जाएगा।
नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा
परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भ निरोधक साधनों के बारे में लाभार्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में गर्भ निरोधक साधन नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। समुदाय में गर्भ निरोधक साधनों का वितरण कराया जाएगा। बार-बार लाभार्थी को आने से बचाने के लिए कम से कम दो महीने की आवश्यकता के अनुसार लाभार्थी को आपूर्ति की जाएगी। गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा व प्रसव पश्चात आइयूसीडी सेवा स्वीकार करने के लिए लाभार्थी को विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाता तथा सबसे ज्यादा उपलब्धि वाले ब्लॉक के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
चलाया जाएगा मिशन परिवार विकास अभियान
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत आने वाले जिलों में 11-31 जुलाई के बीच मिशन परिवार विकास अभियान संबंधी गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान हर दिन होने वाली नसबंदी व नसबंदी शिविरों की सूचना भारत सरकार को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाएगी। सभी गतिविधियां कोविड प्रोटोकाल के तहत होंगी।
पखवाड़े से पूर्व 27 जून से 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा मनाया गया है, जिसमें गांव-गांव मोबाइल प्रचार वाहन से लोगों को शादी की सही उम्र, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता, प्रसव व गर्भपात के बाद परिवार नियोजन की सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। योग्य दंपती को टेली काउंसिलिग के माध्यम से परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस के संबंध में जानकारी दी जाएगी। एक वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपती में शगुन किट बांटा जाएगा।
परिवार नियोजन के आंकड़ों पर एक नजर
अप्रैल से जून तक वर्ष वर्ष
परिवार नियोजन के साधन 2021 2020
नसबंदी 17 23
पीपीआईयूसीडी 94 347
सामान्य कापर टी 75 119
ओरल पिल्स 0 385
छाया 271 101
निरोध 11160 2630
अंतरा 90 31
एमटीपी 7 1
ई-पिल्स 232 160
वित्तीय वर्ष 2020-21 के आंकड़े
परिवार नियोजन के साधन
नसबंदी 147 महिला, 2पुरुष
पीपीआईसीडी 1615
कापर टी 1043
कुल नसबंदी 2658
ओरल पिल्स 5658
छाया 614
निरोध 63590
अंतरा 303
एमटीपी 25
ई – पिल्स 1040
(नोट: उपरोक्त आंकड़े जिला महिला अस्पताल से जारी किए गए हैं।)
जिले में रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर ब्लॉक स्तर व विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। -डा. एसके गर्ग, सीएमओ