विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन में सुधार, जानें क्या रहे भाव?

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन में सुधार, जानें क्या रहे भाव?

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी रही जिससे स्थानीय कारोबार में तेल तिलहनों के भाव पर अनुकूल असर …

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी रही जिससे स्थानीय कारोबार में तेल तिलहनों के भाव पर अनुकूल असर हुआ।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोयाबीन की कमी है जबकि जून महीने तक सोयाबीन का निर्यात पिछले साल के मुकाबले लगभग 300 प्रतिशत बढ़ा है। सूत्रों ने कहा कि सरकार को निर्यात को रोकने की ओर ध्यान देना चाहिये विशेषकर जब घरेलू बाजार में इसकी किल्लत हो।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन रिफाइंड की कमी की स्थिति में आयात के जरिये घरेलू मांग को पूरा किया जा सकता है लेकिन सरसों दाने की किल्लत को किसी भी तरह से दूर नहीं किया जा सकता है क्योंकि पूरी दुनिया में सरसों का कोई भी निकल्प नहीं है। नाफेड या हाफेड जैसी सहकारी संस्थाओं को सरकार की तरफ से अभी ही सरसों के बीज इकट्ठा कर लेना चाहिये ताकि आगामी बिजाई के समय कोई किल्लत न हो जैसा कि सोयाबीन के मामले में हुआ। ऐसी उम्मीद है कि सरसों की अगली पैदावार बम्पर होगी। सरसों की अगली फसल आने में अभी लगभग आठ महीने का समय है।

सूत्रों ने कहा कि आम तौर पर सोयाबीन बीज का भाव सरसों से कम रहता था लेकिन यह पहला मौका है जब सायोबीन के भाव सरसों से अधिक हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे जबकि मांग बढ़ने से बिनौला तेल में सुधार आया। मलेशिया में तीन प्रतिशत की तेजी को देखते हुए सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार के साथ बंद हुई।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे-

(भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

  • सरसों तिलहन – 7,300 – 7,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
  • मूंगफली दाना – 5,570 – 5,715 रुपये।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,700 रुपये।
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 – 2,250 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,320 -2,370 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,420 – 2,530 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,950 रुपये।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,650 रुपये।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,520 रुपये।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 10,300 रुपये।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपये।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,100 (बिना जीएसटी के)
  • सोयाबीन दाना 7,675 – 7,725,
  • सोयाबीन लूज 7,570 – 7,670 रुपये
  • मक्का खल 3,800 रुपये