देहरादून: केदारनाथ, बदरीनाथ धाम से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी-धामी

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, लेक फ्रन्ट डेवलपमेंट और एराइवल प्लाजा जैसे कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द तैयार करने को कहा है। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की …
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, लेक फ्रन्ट डेवलपमेंट और एराइवल प्लाजा जैसे कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द तैयार करने को कहा है। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित कार्यों में तेजी लाने और डीपीआर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग में अलग से एक विभाग बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही केदारनाथ का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार किया जाए। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि केदारनाथ से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 170 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध है जिसके तहत पांच निर्माण कार्यों- कमाण्ड एंड कन्ट्रोल रूम, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम निर्माण, अस्पताल की इमारत, संगम घाट पुनर्निर्माण और शंकराचार्य समाधि को बनाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण के द्वितीय चरण के कार्य भी शीघ्र शुरू किए जाएंगे जबकि बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसके तहत होने वाले कार्यों के लिए 250 करोड़ रुपये के कोष की व्यवस्था है और इसके तहत किए जाने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार की जा रही है।
सभी चिकित्सा केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएं -धामी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में बच्चों के वार्ड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं इस माह के अंत तक करने के निर्देश दिए हैं।
धामी ने अधिकारियों को ये निर्देश महामारी से बचाव के वास्ते व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित एक बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था के अलावा उनमें बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुलाई के अंत तक सुनिश्चित कर ली जाएं। कोविड से बचाव में टीकाकरण को जरूरी बताते हुए धामी ने कहा कि अतिरिक्त टीकों की व्यवस्था के लिए वह केंद्र से अनुरोध करेंगे।
इसके अलावा, उन्होंने कोविड संबंधी जांच पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पीएम केयर फण्ड के साथ ही सीएसआर के तहत उपलब्ध कराए गए उपकरणों के रखरखाव पर भी ध्यान देने को कहा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया गया है और राज्य में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में राज्य का देश में पांचवां स्थान है और चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।