बनबसा: नेपाली नागरिकों को सीमा पर रोकने से भड़के व्यापारी, अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करने की दी चेतावनी

बनबसा: नेपाली नागरिकों को सीमा पर रोकने से भड़के व्यापारी, अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करने की दी चेतावनी

बनबसा, अमृत विचार। आरटीपीसीआर जांच के नाम पर सीमा पर नेपाली नागरिकों को रोकने और उन्हें भारत से कोई भी सामान नहीं ले जाने देने से नगर के व्यापारी भड़क गए हैं। उन्होंने बुधवार शाम बैठक कर स्वास्थ्य विभाग और एसएसबी के खिलाफ आक्रोश जताया। साथ ही नेपाली नागरिकों की आवाजाही में किसी प्रकार की …

बनबसा, अमृत विचार। आरटीपीसीआर जांच के नाम पर सीमा पर नेपाली नागरिकों को रोकने और उन्हें भारत से कोई भी सामान नहीं ले जाने देने से नगर के व्यापारी भड़क गए हैं। उन्होंने बुधवार शाम बैठक कर स्वास्थ्य विभाग और एसएसबी के खिलाफ आक्रोश जताया। साथ ही नेपाली नागरिकों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर संपूर्ण बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी दी।

अग्रसेन धर्मशाला में व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी की अध्यक्षता और महामंत्री अभिषेक गोयल के संचालन में बुधवार शाम बैठक हुई, इसमें व्यापारियों ने सीमा पर नेपाली नागरिकों को एसएसबी द्वारा कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर रोकने एवं उनके भारत से नेपाल को कोई भी सामान नहीं ले जाने देने पर आक्रोश जताया। व्यापारियों ने कहा कि सीमांत क्षेत्र बनबसा का करीब 95 प्रतिशत व्यापार नेपाली नागरिकों की वजह से ही चलता है। लाॅकडाउन और कोरोना कर्फ्यू की वजह से उनका व्यापार पहले से ही चौपट है। अब चूंकि बाजार खुलने लगा है तो सीमा पर स्वास्थ्य विभाग और एसएसबी नेपाली नागरिकों को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना भारत में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।

साथ ही जो रिपोर्ट दिखाकर भारत में आ भी रहा है तो उसे वापसी में कोई भी सामान नहीं ले जाने दे रहे हैं। इससे उनका व्यापार गति नहीं पकड़ पा रहा है। व्यापारियों ने एक स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग संपूर्ण बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। बैठक में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष लोकेश पारिक, हेमेंद्र सिंह रावत, देवकी नंदन जोशी, मनोज मित्तल, अरविंद भाटिया, नवीन भट्ट, नवीन जोशी, दिनेश उप्रेती, राकेश अग्रवाल, संजय पारिक, प्रेम सिंह रावत, जितेंद्र वर्मा, रजत अग्रवाल, विनोद गुप्ता, विजय जोशी, मनोज अग्रवाल, बलवीर प्रजापति, मुकेश तिवारी, भुवन चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।