बरेली: जिपं अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी से गद्दारी करने वालों की तलाश शुरू

बरेली, अमृत विचार। सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाई गईं विनीता गंगवार की हार के पीछे के कारणों को तलाशने की तैयारी तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गद्दारी करने वाले सदस्यों की पहचान के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। 7 जुलाई तक जिला अध्यक्ष, महानगर …
बरेली, अमृत विचार। सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाई गईं विनीता गंगवार की हार के पीछे के कारणों को तलाशने की तैयारी तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गद्दारी करने वाले सदस्यों की पहचान के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। 7 जुलाई तक जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला महासचिव की अलग-अलग रिपोर्ट मिलने के बाद यह कमेटी अपने जनप्रतिनिधियों की भूमिका की जांच करेगी।
इधर, सोशल मीडिया पर क्रास वोटिंग और सदस्यों की खरीद फरोख्त की चर्चा भी जोरों पर हैं। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्या का कहना है कि क्रास वोटिंग में शामिल दो दिग्गजों की गोपनीय रिपोर्ट पार्टी मुखिया को भेजी जा चुकी है। इन पर कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है। रिपोर्ट मिलने पर सपा मुखिया इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने के मूड में हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित होने के बाद अब सपा में क्रॉस वोटिंग और पाला बदलने वाले सदस्यों पर मंथन चल रहा है। सोशल मीडिया पर सोमवार को पवन विहार निवासी एक सपा नेता का मैसेज खासा चर्चा में रहा। जिसमें खुद को अखिलेश यादव का करीबी बताने वाले पार्टी के एक बड़े नेता पर वोट के बदले नोट का खेल करने और लखनऊ के कई बड़े नेताओं का करीबी बताकर टिकट दिलाने के नाम पर दलाली करने का जिक्र किया गया।
इसके अलावा भी क्रास वोटिंग से लेकर सदस्यों की खरीद फरोख्त समेत कई कमेंट चर्चा का विषय बने हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जांच कमेटी को भेजने से पहले पार्टी के जिम्मेदार लोगों से पूरे प्रकरण पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है। जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की हार के पीछे की वजह का उल्लेख करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी है। महानगर अध्यक्ष भी जल्द अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजेंगे।
हसीब खान शहर, गोपाल संभालेंगे कैंट की जिम्मेदारी
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने शहर की दोनों विधानसभा के अध्यक्ष सोमवार को घोषित कर दिए। इनमें हसीब खान को शहर और गोपाल कश्यप को कैंट विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। हसीब खान पूर्व में महानगर सचिव तो गोपाल कश्यप लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों का पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है। महानगर अध्यक्ष ने कहा दोनों विधानसभा अध्यक्ष पार्टी के पुराने समर्पित पदाधिकारी रहे हैं। इसलिए दोनों ही विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत मिलेगी।
नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को जिला महासचिव सत्येंद्र यादव, महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, इंजी. अनीस अहमद, जफर बेग, शिवचरण कश्यप, पार्षद शमीम अहमद, संजीव यादव, जफर अल्वी, हैदर अली, मोतीराम मौर्य, शेर सिंह गंगवार, मो. कलीमुद्दीन, डा. शाहजेब अंसारी, पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आशिक हुसैन, सनी मिर्जा, विशाल कश्यप, संजीव कश्यप, द्रोण कश्यप, हाजी शकील रिजवान खान, मुस्तकीम, आबिद रजा आदि ने बधाई दी।