खटीमा: आक्रोशित ग्राम प्रधानों का फूटा गुस्सा

खटीमा: आक्रोशित ग्राम प्रधानों का फूटा गुस्सा

खटीमा, अमृत विचार। प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के आहवान पर ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह राणा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक में सांकेतिक धरना व तालाबंदी कर रोष जताया। ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 10000 हजार रुपये कराने समेत 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने …

खटीमा, अमृत विचार। प्रदेश ग्राम प्रधान संघ के आहवान पर ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह राणा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक में सांकेतिक धरना व तालाबंदी कर रोष जताया। ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 10000 हजार रुपये कराने समेत 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर 10 जून तक धरना प्रदर्शन तथा ब्लाक की तालाबंदी की चेतावनी दी।

शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राणा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने मांगों को लेकर जबर्दस्त आक्रोश जताया। उन्होंने कामन सर्विस सेंटर को लेकर आदेश शीघ्र वापस लेने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करते हुए 29 विषयों को शीघ्र ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने समेत 12 मांगों को प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान संघ महामंत्री मुकेश कुमार, नितिन सिंह, शशिबाला, महिला महामंत्री माया जोशी, सुनीता देवी, संरक्षक कौशल कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष अनीता देवी, प्रिया राणा, ललिता देवी, मंजू देवी, सोबन सिंह, विरेंद्र सिंह, अनिल सिंह अन्नी, बृजमोहन समेत अनेक ग्राम प्रधानों ने रोष जताया।