बरेली: सेतु निगम और नगर आयुक्त पुलों पर सुरक्षा के करें इंतजाम
बरेली, अमृत विचार। खूनी मांझे ने शहर के लोगों के दिलों में गर्दन कटने का डर बैठा दिया है। दोपहिया वाहन सवार लोग शहर के श्यामगंज पुल, किला पुल और हार्टमैन पुल से गुजरने में डर रहे हैं। इन्हीं पुलों पर सबसे ज्यादा चाइनीज मांझे ने लोगों को लहूलुहान किया है। 24 घंटे में छात्रा, …
बरेली, अमृत विचार। खूनी मांझे ने शहर के लोगों के दिलों में गर्दन कटने का डर बैठा दिया है। दोपहिया वाहन सवार लोग शहर के श्यामगंज पुल, किला पुल और हार्टमैन पुल से गुजरने में डर रहे हैं। इन्हीं पुलों पर सबसे ज्यादा चाइनीज मांझे ने लोगों को लहूलुहान किया है। 24 घंटे में छात्रा, जरी कारीगर समेत तीन की गर्दन कटने के बाद लोग घबरा गए हैं।
सोमवार को मंडलायुक्त से लेकर जिलाधिकारी तक चाइनीज मांझे से हो रहे हादसों का मामला उठाया गया। तब दोनों अधिकारियों ने शहर के लोगों की पीड़ा समझते हुए सेतु निगम और नगर आयुक्त को पुलों पर मांझे से हो रहे हादसे रोकने और लोगों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी नितीश कुमार के समक्ष जब मामला उठाया गया कि श्यामगंज पुल पर सबसे ज्यादा हादसे हो रहे हैं तो उन्होंने सबसे पहले सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक बीके सेन को कॉल की और पुल पर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बीके सेन ने नगर निगम के साथ मिलकर फेंसिंग तार बंधवाने की बात कही। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को कॉल करके श्यामगंज पुल पर दोबारा से तार बंधवाने को कहा। बता दें कि श्यामगंज पुल बनने के बाद जब प्रतिदिन कई राहगीरों की गर्दन कट रही थी, तब तत्कालीन जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम ने पुल के सौ मीटर के दायरे में पतंगबाजी पर रोक लगा दी थी। इसके साथ सुरक्षा की दृष्टि से ब्यू कटर लगवा दिए और एंगलों पर फेंसिंग तार बंधवाए। इससे कई माह तक हादसे नहीं हुए लेकिन अब तार जगह-जगह से टूट गया है। इससे दोबारा से लोग मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं।
चाइनीज मांझे से हो रही घटनाएं दुखद
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने बताया कि शहर के पुलों पर चाइनीज मांझे से हो रही घटनाएं दुखद हैं। मांझे की बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ पुलों पर राहगीरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार को निर्देश दे दिए हैं।