Xiaomi ला रही है डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्ट टीवी Mi TV 6, 28 जून को होगा लॉन्च

Xiaomi जल्द ही कैमरे वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। Mi TV 6 को 28 जून को चीन में पेश किया जाएगा। यह दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी होगा जो डुअल पॉप-अप कैमरा के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन कैमरा होने का मतलब यह है कि इसके जरिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा …

Xiaomi जल्द ही कैमरे वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रही है। Mi TV 6 को 28 जून को चीन में पेश किया जाएगा। यह दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी होगा जो डुअल पॉप-अप कैमरा के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन कैमरा होने का मतलब यह है कि इसके जरिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी ली जा सकती है।

शाओमी के अलावा Samsung और Huawei भी अपने सेल्फी कैमरा वाले स्मार्ट टीवी पहले पेश कर चुके हैं। हालांकि, ये स्मार्ट टीवी एक ही वेब कैमरा के साथ आते हैं। Xiaomi के इस स्मार्ट टीवी में डुअल पॉप-अप कैमरा मिलेगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के संभावित फीचर्स के बारे में।

Mi TV 6 के संभावित फीचर्स

Mi TV 6 के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे टीज किया है। इस स्मार्ट टीवी में 4.2.2 सराउंड साउंड सिस्टम मिलेगा। साथ ही, इसमें स्पैशियल ऑडियो मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में 100W का बिल्ट-इन स्पीकर दिए जाने की उम्मीद है। यह फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी Wi-Fi 6, दो HDMI 2.1 पोर्ट, AMD फ्री स्टाइल प्रीमियम प्रोसेसर, और गेमिंग के लिए इसमें लो लैटेंसी फीचर भी मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी Xbox सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।

चीनी कंपनी अपने इस स्मार्ट टीवी को खास तौर पर गेमिंग और OTT प्लेटफॉर्म के जरिए कंटेंट कंज्यूम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इस स्मार्ट टीवी में QLED क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले फीचर मिलेगा। इसके डिस्प्ले में Dolby Vision IQ फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए स्मार्ट टीवी के एम्बिएंट लाइट को ऑटोमैटिकली एडजस्ट किया जा सकेगा।

कंपनी फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्ट टीवी को चीन के अलावा अन्य बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, ये तो 28 जून को पता चलेगा।

ताजा समाचार

New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़
Kanpur: शासन ने जिलाधिकारी के पत्र का लिया संज्ञान, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को राहत, फिर खुलेगा पोर्टल
Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम
IPL 2025 : SRH की आक्रामक बल्लेबाजी से LSG को रहना होगा सतर्क, ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद