गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल बनी ररिया गांव की नवयुगल जोड़ी, मामले में 6 और गिरफ्तार

फतेहपुर-बाराबंकी। देवा-महादेवा की धरा पर विपरीत समुदाय में बीते रविवार हुई हिंदू रीति रिवाज से शादी में युवती के साथ उसके परिजन व बिरादरी के लोगों का अमानवीय व्यवहार की खबर मीडिया द्वारा योगी सरकार तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मानव धर्म को सर्वधर्म मानते हुए नवविवाहित जोड़े को गंगा-जमुनी तहजीब …

फतेहपुर-बाराबंकी। देवा-महादेवा की धरा पर विपरीत समुदाय में बीते रविवार हुई हिंदू रीति रिवाज से शादी में युवती के साथ उसके परिजन व बिरादरी के लोगों का अमानवीय व्यवहार की खबर मीडिया द्वारा योगी सरकार तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मानव धर्म को सर्वधर्म मानते हुए नवविवाहित जोड़े को गंगा-जमुनी तहजीब का रुप मानकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। महिला उत्पीड़न मामले में पुलिस ने दो दर्जन आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गौरतलब है थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम ररिया में बिन माँ-बाप की युवती शायद अपनी दादी के लिए बोझ थी। वही पड़ोस में रहने वाला अनाथ युवक ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए धर्म समुदाय की जंजीरे तोड़ कर सात फेरे लेकर नये जीवन की मधुर शुरुआत ही की थी। तभी इंतजार में बैठे इंसानियत के दुश्मनों ने युवती को अनेक विधि से प्रताड़ित किया गया था। जिसमें युवती के परिजनों सहित दो दर्जन रिश्तेदार और बिरादरी के लोगो को ये बिल्कुल रास नहीं आया,जिस पर सबने एक मत होकर युवती को उसके पति की गैर मौजूदगी में बर्बरता पूर्वक तालिबानी सज़ा देते हुऐ उसका सिर से बालों को मुड़ दिया था।

इस अमानवीय कृत्य का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने नव युगल जोड़ी को हर संभव मदद देने का भरसक प्रयास, पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया। मानवता को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग नव दाम्पत्ति की खुशहाली और सुरक्षा के लिये सभी प्रयास शुरू कर दिये गये। वही युवती की शिकायत पर प्रताड़ित करने दो दर्जन लोगो अभियुक्त बनाया गया, कल तक हुई 8 गिरफ़्तारियों के बाद गुरुवार को आधा दर्जन और लोगो को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपी कमरुद्दीन, अशफाक, इंसानुल हक़, रफी अहमद, मो. शमी और मो. यूनुस शामिल है। सभी 24 आरोपियों के नाम बीते दिन कोर्ट में कलमबंद बयान के दौरान युवती ने लिये थे।

योगी सरकार की पहल पर पीड़िता को मिला सरकारी लाभ
तहसीलदार राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार और कोटवाली प्रभारी संजय मौर्य की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने युवक मिथुन के पिता की सवा बीघे जमीन उसके नाम वरासत कर दी गई। प्रधानमंत्री श्रम मानधन व किसान सम्मान निधि के लिये भी नाम भेजा गया। इन सभी लाभो के लिये लगने वाले जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र शुक्रवार को जारी कर दिये जाने की बात उपजिलाधिकारी ने बतायी है।

विधायक बने नव युगल जोड़ी के अभिभावक
युवा दंपत्ति की सुरक्षा के मद्देनज़र विधायक साकेंद्र वर्मा की पहल किये जाने पर फतेहपुर काशीराम कालोनी में आवास दिया गया। अपना आवास पाने के बाद युवती ने बताया अपनी मनपसंद शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश हूं। इस अनाथ की मदद के लिए मौजूदा प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। नव युगल जोड़ी को परिवार का सदस्य मानते हुए थाना प्रभारी संजय मौर्य ने काशीराम आवास तक छोड़ने गये विदाई की रस्म को परंपरा ढंग से निभाया।

महिला सिपाही ने नवयुवती का बढा़या मनोबल
अंतर्जातीय विवाह करने पर यातना झेलने के बाद युवती का मानसिक मनोबल ध्यान में रखते हुऐ तहसील प्रशासन ने लखनऊ से कृत्रिम केश मंगाकर महिला सिपाही सोनम द्वारा नवयुवती को कृत्रिम बालो का विग पहना कर मनोबल बढ़ाया गया।

नवयुगल की गृहस्थी सवारने में कई लोगो ने दिया साथ
सरकारी अमले की आँखो का तारा बने युवा दम्पत्ति को गृहस्थी का सामान उपहार देने वालों का ताँता लग गया। बेड, बिस्तर, गैस चूल्हा, कपड़े, बर्तन और रसोई का सामान दिया गया। मानव धर्म की परंपरा को निभाते हुए मौजूद लोगों में नगर पंचायत फतेहपुर पूर्व चेयरमैन मो. मशकुर, समाजसेवी रामशंकर वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र वर्मा व प्रांशु जैन समेत अन्य लोगो ने भी नकद सहायता प्रदान की।