बरेली: नहीं होगी सांसों की किल्लत, 300 बेड कोविड अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट

बरेली: नहीं होगी सांसों की किल्लत, 300 बेड कोविड अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट

बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के लिए आक्सीजन की किल्लत सामने आने के बाद शासन ने कई जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया। जिसके तहत जिले में 300 बेड कोविड अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाने का 90 फीसद तक काम हो चुका है। यहां करीब एक हजार …

बरेली, अमृत विचार। कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के लिए आक्सीजन की किल्लत सामने आने के बाद शासन ने कई जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया। जिसके तहत जिले में 300 बेड कोविड अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाने का 90 फीसद तक काम हो चुका है। यहां करीब एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन सप्लाई की क्षमता का प्लांट भी है। इतनी क्षमता के प्लांट से 300 बेड कोविड अस्पताल में एक साथ 165 बेड पर आक्सीजन सप्लाई शुरू की जा सकेगी।

बुधवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से ऑक्सीजन प्लांट भी पहुंच गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएगा। 300 बेड कोविड अस्पताल में एक तरफ जनरेटर सेट लगे हैं। वहीं, आइसीयू के दूसरी ओर ट्रांसफार्मर और बिजली कनेक्शन है। चूंकि 300 बेड अस्पताल में लगे चारों ट्रांसफार्मर एक ही फीडर से हैं। ऐसे में 24 घंटे आक्सीजन सप्लाई के लिए जनरेटर कनेक्शन की भी जरूरत होगी। इसके लिए अंडरग्राउंड सप्लाई लाइन बिछाई जा रही है।

आक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिए भी अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी। आक्सीजन सप्लाई की लाइन बिछाने का काम निर्माण विभाग करवा रहा है। जनरेटर प्लांट के लिए सिलिंडर आदि भी 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंच चुके हैं। लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद आक्सीजन जनरेटर मशीन लगाई जाएगी। जिसके बाद एक साथ 165 बेड पर 24 घंटे आक्सीजन सप्लाई दी जा सकेगी।

तीन स्ट्रेलाइजेशन मशीन भी पहुंची
कोरोना संक्रमण के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों को संक्रमण रहित करने के लिए शासन की ओर से दस लाख की कीमत वाली तीन स्ट्रेलाइजेशन मशीन भी तीन सौ बेड अस्पताल में पहुंच गई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार स्ट्रेलाइजेशन मशीन से आईसीयू में मौजूद उपकरणों को 30 सेकेंड के भीतर ही संक्रमण रहित हो जाते है। इस मशीन से एचएफएनसी, बाईपेप आदि उपकरणों को संक्रमण रहित किया जाएगा।

100बेड अतिरिक्त बढ़ाने की हो रही कवायद
अस्पताल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में वर्तमान में 293 बेड मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकाारियों के निरीक्षण के दौरान बेड की अतिरिक्त जगह को चिन्हिंत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जगह अधिक होने पर उन्होंने शासन से 100 अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने की मांग की है। शासन की ओर से बेड उपलब्ध होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन बेडों की संख्या बढ़कर 350 से अधिक हो जाएगी।

गुरुवार को लगाया जाएगा प्लांट
300बेड अस्पताल प्रभारी डा. पवन कपाही ने बताया कि डीआरडीओ की ओर से ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल परिसर में पहुंच गया है। गुरुवार को प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट शुरु होते ही बेडों संख्या 293 हो जाएगी।