उन्नाव: बार बालाओं का डांस देखने के लिए जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़, कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीती रात बार बालाओं का डांस देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बिना मास्क के ही डांस देखने नजर आए। डांस देखने के आगे लोग नाईट कर्फ्यू और कोरोना की गाइड लाइन्स का पालन करना भी भूल गए। यहां पर न केवल बच्चे बल्कि …
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीती रात बार बालाओं का डांस देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बिना मास्क के ही डांस देखने नजर आए। डांस देखने के आगे लोग नाईट कर्फ्यू और कोरोना की गाइड लाइन्स का पालन करना भी भूल गए।
यहां पर न केवल बच्चे बल्कि बजुर्ग भी मौजूद थे। लोगों के चेहरे के भाव को देखकर ऐसा लगा जैसे कोरोना का इन्हें तनिक भी खौफ नहीं है। लोगों ने यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया।
किसी ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए। 12 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने 6 व्यक्तियों को लिया हिरासत में
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी बीघापुर, कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि देर रात थाना अचलगंज अंतर्गत हड़हा के मैंकुआखेड़ा में पवन कुमार यादव व साधु यादव के दरवाजे पर कोविड-19 के गाइडलाइन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए 35 से 40 व्यक्ति बिना मास्क लगाए डीजे पर कलाकारों का डांस देख रहे थे।
रात्रि गश्त में उप निरीक्षक ने जाकर 6 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 2 डीजे मशीन तथा दो लाइट मशीन कब्जे में ले लिया। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 12 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।