बरेली: डा. केशव अग्रवाल ने फीता काटकर की टीकाकरण शिविर की शुरूआत

बरेली, अमृत विचार। नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में सोमवार को कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा.केशव अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर की शुरुआत की। मीडिया कर्मियों व उनके परिजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि लोगों में जागरुकता अति …
बरेली, अमृत विचार। नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में सोमवार को कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा.केशव अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर की शुरुआत की। मीडिया कर्मियों व उनके परिजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
इस अवसर पर डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि लोगों में जागरुकता अति आवश्यक है। लोग वैक्सीन से डरें नहीं, सभी लोग वैक्सीन लगवायें। इससे आपका कोरोना से बचाव होगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, कृष्ण गोपाल राज, डा. राजेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह बंटी आदि का सहयोग रहा।
अमृत विचार कार्यालय में लगा टीकाकरण शिविर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को दैनिक अमृत विचार के प्रधान कार्यालय पर टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों ने (जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर) टीकाकरण कराया। प्रधान संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने इस मौके पर कहा कि टीकाकरण ही कोराना का सुरक्षा कवच है। इस दौरान 7 लोगों को कोविडशील्ड की पहली डोज लगाई गई। टीकाकरण शिविर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चला।