काशीपुर: 37,500 बिजली उपभोक्ताओं का दो करोड़ से भी ज्यादा का ब्याज हुआ माफ
अरुण कुमार, काशीपुर। यदि उपभोक्ता एक मुश्त बिजली बिल जमा कर सौ फीसदी ब्याज का लाभ उठाना चाहते हैं तो मात्र छह दिन शेष हैं। उपभोक्ता ऊर्जा निगम कार्यालय या घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर शीघ्र लाभ उठा सकते हैं। विभाग डिवीजन में अब तक 37 हजार 500 उपभोक्ताओं का 2 करोड़ …
अरुण कुमार, काशीपुर। यदि उपभोक्ता एक मुश्त बिजली बिल जमा कर सौ फीसदी ब्याज का लाभ उठाना चाहते हैं तो मात्र छह दिन शेष हैं। उपभोक्ता ऊर्जा निगम कार्यालय या घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर शीघ्र लाभ उठा सकते हैं। विभाग डिवीजन में अब तक 37 हजार 500 उपभोक्ताओं का 2 करोड़ 25 लाख रुपये ब्याज माफ कर चुका है।
ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया बिल वसूलने के लिए कनेक्शन काटने, कालोनियों और गांव में शिविर लगाने आदि अभियान चलाता है। निगम ने 18 फरवरी से 18 मई तक एक मुश्त बिजली का बिल जमा करने पर सौ फीसदी ब्याज माफ करने की योजना शुरू की है। उपभोक्ता निगम कार्यालय के काउंटर या विभाग की वेबसाइट www.upcl.org पर घर बैठे बिजली का बिल जमाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि काशीपुर डिवीजन में पंजीकृत 72 हजार उपभोक्ताओं में से अब तक 17500 उपभोक्ता ब्याज माफी योजना का लाभ उठा चुके हैं। जिससे विभाग ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये ब्याज माफ कर 9 करोड़ 17 लाख रुपये बकाया जमा किया है। जसपुर में 43 हजार उपभोक्ताओं में से 10 हजार 400 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। विभाग ने 60 लाख ब्याज माफ कर 5 करोड़ 75 लाख बकाया जमा किया। बाजपुर में 40 हजार उपभोक्ताओं में से 9600 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। विभाग ने 50 लाख का ब्याज माफ कर 5 करोड़ 25 लाख रुपये बकाया जमा किया है।
विभाग डिवीजन में 37 हजार 500 उपभोक्ताओं का 2 करोड़ 25 लाख रुपये ब्याज माफ कर चुका है। एक मुश्त बिजली का बिल जमाकर सौ फीसदी ब्याज का लाभ उठाने के लिए अंतिम तारिख 18 मई है। उपभोक्ता शीघ्र कार्यालय के काउंटर या विभाग की वेबसाइट पर बिल जमा कर सकते हैं।
-शेखर चंद्र त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा निगम काशीपुर