हल्द्वानी: नशे को जड़ से खत्म करने रणभूमि में उतरी महिला पुलिस फोर्स

हल्द्वानी, अमृत विचार। युवाओं में नशे की लत इतनी बढ़ गई है कि तस्करों ने अपनी पकड़ बना ली है। इससे पुलिस व समाज की चिंता बढ़ गई है। महिलाओं व बच्चों का गलत तरीके से प्रयोग कर तस्कर साफ बच निकलने की कवायद में हैं। ऐसे में अब महिलाओं का दस्ता ही तस्करी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। युवाओं में नशे की लत इतनी बढ़ गई है कि तस्करों ने अपनी पकड़ बना ली है। इससे पुलिस व समाज की चिंता बढ़ गई है। महिलाओं व बच्चों का गलत तरीके से प्रयोग कर तस्कर साफ बच निकलने की कवायद में हैं। ऐसे में अब महिलाओं का दस्ता ही तस्करी के इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिले में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन वज्रपात चलाया जा रहा है। जिसमें नशा तस्करी में शामिल महिलाओं व बच्चों की काउंसलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चों व किशोरों की संलिप्तता के चलते पुलिस गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। जिसमें कोतवाली लाकर महिलाओं की काउंसलिंग भी की जा चुकी है। ऐसे में महिला दस्ता की योजना को लेकर पुलिस पूरी सावधानी से कार्य कर रही है।
महिला पुलिस की टीम के साथ ही सिविलियन महिलाएं भी कार्यरत रहेंगी। जो तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करेंगी। एसएसपी ने बताया कि नशे को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। कहा कि कोरोना की वजह से इस ओर से ध्यान हट गया है। बताया कि 90 फीसदी पुलिस बल को कोरोना महामारी से उपजे हालात में लगाया गया है। महामारी से निपटने के बाद ही महिला दस्ता का गठन कामयाब हो सकेगा।
छोटे बच्चे बन रहे कैरियर
नशे की तस्करी करने वाले गिरोह छोटे बच्चों को कैरियर के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। सात से 12 साल के बच्चों को नशे की पुड़िया पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। वहीं महिलाओं की भूमिका भी देखने को मिल रही है। ऐसे में महिलाओं की टीम बनाकर इस नेटवर्क की जड़ में पहुंचने के लिए प्रयास किया जाना है।