बनबसा: दूसरे दिन भी नहीं पहुंची वैक्सीन, लोग मायूस होकर घर लौटे
By Amrit Vichar
On
बनबसा, अमृत विचार। टनकपुर पावर स्टेशन स्थित चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी कोरोना वैक्सीन नहीं पहुंची, इस कारण वैक्सीन लगाने पहुंचे लोग मायूस होकर घर लौट गए। क्षेत्र के लोगों को एकमात्र टनकपुर पावर स्टेशन स्थित चिकित्सालय में वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को 60 लोगों को टीका लगाने के बाद वैक्सीन …
बनबसा, अमृत विचार। टनकपुर पावर स्टेशन स्थित चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी कोरोना वैक्सीन नहीं पहुंची, इस कारण वैक्सीन लगाने पहुंचे लोग मायूस होकर घर लौट गए।
क्षेत्र के लोगों को एकमात्र टनकपुर पावर स्टेशन स्थित चिकित्सालय में वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को 60 लोगों को टीका लगाने के बाद वैक्सीन खत्म हो गई थी। इसके बाद काफी लोगों को मायूस लौटना पड़ा था। बृहस्पतिवार को वैक्सीन मिलने की उम्मीद थी। नोडल अधिकारी डाॅ.उमर ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी वैक्सीन नहीं मिली है।
हालांकि वैक्सीन की डिमांड बुधवार को ही जिला चिकित्सालय भेज दी थी। उन्होंने शुक्रवार तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद जताई। इधर, वैक्सीन लगाने बृहस्पतिवार सुबह से ही लोगों का चिकित्सालय में आने का क्रम शुरू हो गया था, लेकिन वैक्सीन नहीं पहुंचने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा।
114 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच हुई
जिले की सीमा पर स्थित जगबूढ़ा पुल पर कोरोना जांच का काम बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 114 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी, जबकि शेष लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाॅ.गुरूप्रीत, डाॅ.संजय शर्मा, कम्युनिटी हेल्थ संजय सामंत शामिल थे।