जल संकट: भवाली के रेहड़ वार्ड में टैंकर देखते ही बाल्टी लेकर दौड़ पड़े लोग, दो महीने से पानी की आपूर्ति ठप

भवाली, अमृत विचार। नगर में पेयजल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। वार्डों में एक वक्त का पानी नही पहुंचने से जनता में आक्रोश है। बुधवार को रेहड़ वार्ड में पानी नहीं आने पर टैंकर से पानी बांटा गया। टैंकर देखते ही लोग पानी की बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगो ने बताया कि …

भवाली, अमृत विचार। नगर में पेयजल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। वार्डों में एक वक्त का पानी नही पहुंचने से जनता में आक्रोश है। बुधवार को रेहड़ वार्ड में पानी नहीं आने पर टैंकर से पानी बांटा गया। टैंकर देखते ही लोग पानी की बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगो ने बताया कि दो महीने से नलों में पानी नही आया है। गर्मी होने से हर दिन पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। पीने का पानी नही होने से एक किमी दूर जलस्रोत से पानी के लिए जाना पड़ रहा है।सभासद पूजा भारती ने बताया कि दो महीने से वार्ड में 40 से अधिक परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। बुधवार को टैंकर से पानी मंगाकर लोगो को बांटा गया। उन्होंने कहा कि जल्द पानी नही आया तो वार्ड की जनता जल संस्थान का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

इधर, रामगढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं आने से स्वास्थ्यकर्मियों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से स्वास्थ्यकेन्द्र में पानी नहीं आया है। जिससे मरीजो की जांच में परेशानी हो रही है। अपर सहायक अभियंता हरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि रेहड़ में पाइपलाइन चोक है। साथ ही सीएचसी में पाइपलाइनों को खोलकर चेक किया जाएगा। जल्द समस्या का हल निकाला जाएगा।