बरेली: उड़न दस्ता पहुंचा तो खिड़कियों से नकल फेंकने लगे छात्र, धामपुर में पकड़ी समूहिक नकल

बरेली: उड़न दस्ता पहुंचा तो खिड़कियों से नकल फेंकने लगे छात्र, धामपुर में पकड़ी समूहिक नकल

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगातार नकल पकड़ी जा रही है। विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते ने सोमवार को धामपुर के सुरजन नगर स्थित गांधी स्मारक महाविद्यालय में छापा मारा तो खलबली मच गई। यहां सामूहिक नकल हो रही थी। उड़नदस्ते की सूचना मिलने पर छात्रों ने नकल खिड़कियों से फेंकनी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगातार नकल पकड़ी जा रही है। विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते ने सोमवार को धामपुर के सुरजन नगर स्थित गांधी स्मारक महाविद्यालय में छापा मारा तो खलबली मच गई। यहां सामूहिक नकल हो रही थी। उड़नदस्ते की सूचना मिलने पर छात्रों ने नकल खिड़कियों से फेंकनी शुरू कर दीं। कक्ष से बाहर नकल फेंकने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

उड़नदस्ते ने एलएलबी के तीन छात्रों को मौके पर ही नकल करते पकड़ लिया। तीनों का यूएफएम फॉर्म भरवाकर कॉपी सील कर दी गई। उड़न दस्ते ने खिड़की से बाहर फेंकी नकल सामग्री को इकट्ठा करके सील कर दिया। उड़नदस्ते ने कुछ दिनों पहले बरेली कॉलेज में भी सामूहिक नकल पकड़ी थी और पांच छात्रों को बुक किया था।

मीडिया प्रभारी डा. अमित सिंह ने बताया कि उड़नदस्ते लगातार छापेमारी कर रहे हैं। गांधी स्मारक महाविद्यालय में सामूहिक नकल हो रही थी। केंद्र को डिबार करने की संस्तुति कर परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

“नकल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। जिन केंद्रों पर नकल पकड़ी जा रही है उन पर कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इन महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाए जाएंगे।” -प्रो. केपी सिंह, कुलपति, रुविवि