शाहजहांपुर: खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने पटक-पटक कर मार डाला
चिलौआ में बटाई पर लिए खेत में फसल की रखवाली करने गए थे सुरेंद्र

अल्हागंज, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव चिलौआ में खेत की रखवाली कर रहे किसान को छुट्टा सांड़ ने पटक-पटक कर मरणासन्न कर दिया। आसपास खेतों में मौजूद किसानों के जरिये खबर पाकर परिजन व गांव के लोग पहुंच गए। परिजन घायल किसान को फर्रुखाबाद अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में किसान की मौत हो गई।
ग्राम पंचायत लालपुर इमलिया निवासी सुरेंद्र वर्मा (48) ने अपने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर चिलौआ में कुछ खेत बटाई पर लिया है। उसमें पैदा की गई गेंहू की फसल की रखवाली करने शुक्रवार शाम को गए थे। शनिवार सुबह करीब छह बजे खेत में छुट्टा सांडों का झुंड घुसकर खड़ी फसल को खाने लगा। इस पर वह खेत से सांडों को भगाने के लिए झुंड के पास पहुंच गए, इसी दौरान एक सांड़ ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और पटक-पटक कर उनको मरणासन्न कर दिया। आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने बमुश्किल सांड़ को मौके से भगाया। इसके बाद किसानों ने सुरेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग रोते-बिलखते खेत पर पहुंचे, पीछे से गांव के तमाम लोग भी भाग कर उनके खेत पर पहुंचे। कुछ लोगों ने मरणासन्न बड़े सुरेंद्र वर्मा को देखा कि शरीर में हरकत हो रही है, इस पर परिजन व गांव के लोग फर्रुखाबाद अस्पताल ले जाने लगे, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर लौट गए। घटना के बाद मृतक की पत्नी ममता (45), पुत्री संगीता देवी (25), वंदना (15) पुत्र अरविंद (17) ,सुमित (8) का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पांच बच्चे हैं। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। इसके पूर्व गांव के दो किसानों ध्रुव वर्मा तथा सत्यपाल वर्मा पर हमला करके सांडों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दूसरे गांव के लोग छोड़ जाते हैं गोवंशीय
गांव निवासी चंदन वर्मा का आरोप है कि कुछ लोग कलान, मिर्जापुर की तरफ से सांड़ों को पकड़कर उनकी ग्राम पंचायत में छोड़ जाते हैं। पशुशाला में नहीं रखने की वजह से सांड़ों का झुंड क्षेत्र में घूमकर खड़ी फसल को खाता रहता है। किसान फसल की रखवाली करने पहुंचते हैं तो उनकी जान जोखिम में रहती है। आखिरकार सुरेंद्र को फसल की रखवाली के दौरान जान गवानी पड़ गई।
निगोही में महिला को गोवंशीय ने किया घायल
क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रामकृष्ण की पत्नी कुसुमा देवी शनिवार दोपहर 12 बजे अपने खेत में फसल देखने गई थीं, तभी पीछे से एक छुट्टा गौवंश आया और उन पर हमला कर दिया। कुसुमा देवी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और उन्हें बचाया। इस घटना में कुसुमा देवी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि इसी गांव में गोशाला बनी है। आरोप है कि एक माह पूर्व इसी गांव में ग्राम पंचायत सचिव ने गेट खोल कर भगा दिए थे। खंड विकास अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि गोशाला में पशुओं को भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर में बाघ और तेंदुए का आतंक जारी, पशुओं का कर रहे शिकार