बरेली: शहर में बनाएंगे बड़ी आर्ट गैलरी- संतोष गंगवार

बरेली: शहर में बनाएंगे बड़ी आर्ट गैलरी- संतोष गंगवार

बरेली, अमृत विचार। कलाकारों को प्रोत्साहित करने और चित्रकारों की सहूलियत के लिए शहर में एक बड़ी आर्ट गैलरी बनाई जाएगी। इसके लिए मेयर उमेश गौतम से बात करेंगे। इस पहल से शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी की यामिनी आर्ट …

बरेली, अमृत विचार। कलाकारों को प्रोत्साहित करने और चित्रकारों की सहूलियत के लिए शहर में एक बड़ी आर्ट गैलरी बनाई जाएगी। इसके लिए मेयर उमेश गौतम से बात करेंगे। इस पहल से शहर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी की यामिनी आर्ट गैलरी में आयोजित दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी के समापन के मौके पर कहीं।

रविवार शाम लगभग चार बजे संतोष गंगवार ने पेंटिंग उतार कर प्रदर्शनी का समापन किया। प्रदर्शनी में अदिती रस्तोगी और विनीता सक्सेना द्वारा बनाई गईं ऑयल, लैंडस्केप, नेचर पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई थीं। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों के पेंसिल पोर्ट्रेट्स भी शामिल किए गए थे।

केंद्रीय मंत्री ने सभी पेंटिंग्स और पोर्ट्रेट्स का अवलोकन कर चित्रकारों की खूब सराहना की। साथ ही प्रदर्शनी आयोजित करने और चित्रकारों को आगे बढ़ाने के लिए चित्रकार संघ व संघ सचिव अजय रघुवंशी का आभार भी व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने चित्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द ही बरेली शहर के अंदर एक बड़ी आर्ट गैलरी बनवाने का प्रयास करेंगे जिसके लिए वह मेयर उमेश गौतम से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर चित्रकार दिल्ली जैसे बड़े शहर में अपनी कलाओं की प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं तो वह सहयोग के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर गुलशन आनंद, रमेश जैन, राजाराम, प्रिया मौर्य, पूर्णिमा वर्मा, मोनिका सिंह, अलका सक्सेना, अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।