रुद्रपुर: कैसे होंगे हम कामयाब, जब नहीं डर किसी का आज…

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन का ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में पालन होता नहीं दिख रहा है। शासन द्वारा बारह राज्यों के लोगों को सूबे में आने से पूर्व कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बावजूद शहर की यूपी से लगती सीमा पर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन का ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में पालन होता नहीं दिख रहा है। शासन द्वारा बारह राज्यों के लोगों को सूबे में आने से पूर्व कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बावजूद शहर की यूपी से लगती सीमा पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है।
शासन द्वारा कोरोना को लेकर नए निर्देश जारी किये जाने के बाद गुरुवार को “अमृत विचार” की टीम ने दिल्ली रोड पर रामपुर-यूपी बॉर्डर का जायजा लिया। यहाँ पुलिस की तैनाती तो की गयी है मगर गाड़ियों की आवाजाही बेरोकटोक जारी थी। यहाँ तैनात पुलिसकर्मी भी किसी भी बाहरी राज्य की गाड़ी सवारों से पूछताछ तक की जहमत नहीं उठा रहे थे। हैरानी वाली बात यह है कि बुधवार को शहर में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना के चलते मौत हो गयी और यह महिला बीते सप्ताह ही पंजाब से लौटी थी। ऐसे में संक्रमण के बाहरी राज्यों व शहरों से फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। लेकिन शासन के निर्देश और बीमारी की भयावहता के बावजूद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का निराशाजनक रवैया परेशान करता है।
दिल्ली रोड पर डिग्री कॉलेज के बाहर स्थापित स्वास्थ्य शिविर में कोरोना की बीते साल आई लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस और अग्निशमन विभाग और निगम की टीम तैनात रहती थी। शहर के कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इन टीमों ने अथक प्रयास किये थे। मगर इस बार इन विभागों में वो तत्परता नहीं दिख रही है। हालाँकि सूत्रों के अनुसार गुरुवार से चेकिंग अभियान गति पकड़ लेगा और किसी भी बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मगर इस कार्य को बुधवार से ही शुरू किया जाना श्रेयस्कर भी था और समय की मांग भी।
कोविड के चलते जगह-जगह होगी जांच
रुद्रपुर। कोविड की दूसरी लहर ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत चिकित्सा विभाग ने बैठक बुलाई जिसमे विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे | बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार शहर में आने वालो के जांच की जायेगी और कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिकित्सीय आवश्यकताओं के देखते हुए व्यक्ति का उपचार किया जायेगा |
बीते कुछ दिनों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने पूरे देश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। कोरोना के चलते हाल ही में हुई महिला की मौत से जिले में डर का माहौल है | बुधवार को हुई चिकित्सा विभा के अधिकारियों की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डा हरेंद्र मालिक ने बताया की बैठक में बॉर्डर और एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच की जायेगी। डॉ मालिक ने बताया की कुंभ की तर्ज पर यहां भी उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट देनी होगी है। उन्होंने बताया कि हालात पर काबू पाने तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी यात्रियों के संक्रमण की जांच की जाएगी।