अमेठी: चीनी बेच रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्यों?

अमेठी: चीनी बेच रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए क्यों?

मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचार। कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टॉप पर शुक्रवार को स्टाल लगाकर 13 रुपए किलो चीनी बेच रहे थे। इस बीच कोतवाली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दरअसल, कार्यकर्ता सांसद स्मृति ईरानी 13 रुपए किलो चीनी वितरित कराने के चुनावी वादे का विरोध कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हनुमंत विश्वकर्मा …

मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचार। कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टॉप पर शुक्रवार को स्टाल लगाकर 13 रुपए किलो चीनी बेच रहे थे। इस बीच कोतवाली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दरअसल, कार्यकर्ता सांसद स्मृति ईरानी 13 रुपए किलो चीनी वितरित कराने के चुनावी वादे का विरोध कर रहे थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हनुमंत विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेस नेता कस्बा स्थित बस स्टॉप पर पहुंचकर 13 रुपए किलो चीनी वितरित करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेताओ को हिरासत में लिया। हिरासत में ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा, विकास यादव, पवन तिवारी को लिया गया है।

प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा ने बताया कि लोक सभा चुनाव के प्रचार के दौरान स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से 13 रुपए किलो चीनी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। प्रभारी निरीक्षक परशु राम ओझा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता व धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी है।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: एक घर में लगी आग, छह आशियाने जलकर राख
OBC reservation: तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का वादा किया पूरा, बोले राहुल गांधी- यही पूरे देश की जरूरत
बदायूं: 86 लाभार्थियों को मिलेगा पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ, 117 आवेदन हुए थे प्राप्त
लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन
Nagpur violence: कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं... बोलीं मायावती- हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सरकार
Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश