बरेली: बीएससी गणित अंतिम वर्ष में होगी मौखिक परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी गणित की अंतिम वर्ष की परीक्षा में अब मौखिक परीक्षा (वायवा) भी होगी। विद्या परिषद की बैठक में इसे पास कर दिया गया है। अब कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। कार्य परिषद में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे अगले सत्र से लागू …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी गणित की अंतिम वर्ष की परीक्षा में अब मौखिक परीक्षा (वायवा) भी होगी। विद्या परिषद की बैठक में इसे पास कर दिया गया है। अब कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। कार्य परिषद में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे अगले सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
एमएससी रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा भी अब इंटीग्रेटेड होगी। विद्या परिषद की बैठक में इसे भी पास कर दिया गया है। अभी बीएससी गणित के अंतिम वर्ष में सिर्फ लिखित परीक्षाएं होती थीं। समन्वयक डा. स्वदेश सिंह ने बताया कि बीएससी गणित के अंतिम वर्ष में वायवा कराने का प्रस्ताव विद्या परिषद की पहले हुई बैठक में रखा गया था लेकिन प्रस्ताव पास नहीं हो सका था। इस बार हुई बैठक में फिर से प्रस्ताव रखा गया, जिसे विद्या परिषद ने पास कर दिया।
मौखिक परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसके अलावा लिखित परीक्षा के 50-50 अंकों के तीन प्रश्न पत्र होंगे। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने बताया कि पहले एमएससी रसायन विज्ञान के अंतिम वर्ष में छात्र एमएसी केमिस्ट्री फिजिकल, केमिस्ट्री इन ऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक पाठ्यक्रम की परीक्षा देते थे। बाद में इसे सिर्फ एमएससी केमिस्ट्री कर दिया गया था लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा तीनों विषयों की अलग-अलग हो रही थी। विद्या परिषद की बैठक में इसे भी इंटीग्रेटेड करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे विद्या परिषद ने पास कर दिया है।