हल्द्वानी: त्योहार नजदीक आते ही तेज हुआ अवैध परिवहन का खेल, सात कुंतल मावा पकड़ा

हल्द्वानी: त्योहार नजदीक आते ही तेज हुआ अवैध परिवहन का खेल, सात कुंतल मावा पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। होली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध परिवहन का खेल तेज हो गया है। सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम ने अल्टो से अवैध रूप से ढोया जा रहा मावा पकड़ा। ओवरलोडिंग और परमिट शर्त तोड़ने पर वाहन का चालान काट दिया। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावा का सेंपल लेकर जांच …

हल्द्वानी, अमृत विचार। होली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध परिवहन का खेल तेज हो गया है। सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम ने अल्टो से अवैध रूप से ढोया जा रहा मावा पकड़ा। ओवरलोडिंग और परमिट शर्त तोड़ने पर वाहन का चालान काट दिया। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावा का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा।

बुधवार दोपहर सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा और सिपाही मोहम्मद इरफान की टीम नैनीताल रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस बीच टैक्सी नंबर की एक अल्टो को रोककर चेक किया गया। कार में सात कुंतल मावा के कट्टे भरे थे। धर्मकांटा पर कार समेत वजन 14 कुंतल पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालक का चालान काट दिया गया। मावा की गुणवत्ता की जांच के लिए वाहन को कोतवाली में खड़ा करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी कैलाश टम्टा ने मावा के सेंपल भरे। चालक से पूछताछ में पता चला कि वह कालाढूंगी रोड स्थित बाजपुर बस अड्डे से मावा लेकर अल्मोड़ा जा रहा था। यह मावा काशीपुर की एक फर्म का है। चालक चार कुंतल मावा का ही बिल दिखा पाया। पकड़े गए मावा पर टैक्स जांच का विषय है।

सवारी नहीं मिली तो पकड़ा अवैध धंधा
टैक्सी चालक को अल्मोड़ा के लिए सवारी नहीं मिली तो उसने अवैध परिवहन का धंधा पकड़ लिया। चालक ने बताया कि अल्मोड़ा चक्कर लगाने के लिए सवारियां नहीं मिल रही। मावे के सात बंडल अल्मोड़ा पहुंचाने के लिए 15 सौ रुपये मिले थे।