ED ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के भाई को किया गिरफ्तार
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मवेशी तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में यूथ तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने विकास को दिल्ली से गिरफ्तार किया। एजेंसी इस मामले में धन शोधन …
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मवेशी तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में यूथ तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने विकास को दिल्ली से गिरफ्तार किया। एजेंसी इस मामले में धन शोधन के पहलू की जांच कर रही है।
विनय मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। इससे पहले विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा के खिलाफ सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था।