बरेली: पीपीपी मोड पर बने सस्ते आवास, गरीबों को मिलेगा मालिकाना हक, पढ़ें ये खबर

अमृत विचार, बरेली। गरीबों को सस्ते आवास जल्द मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीडीए ने बिल्डरों के साथ मिलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर 2300 मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है। बीडीए ने पहले चरण में 513 सस्ते आवासों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले चरण में भी …
अमृत विचार, बरेली। गरीबों को सस्ते आवास जल्द मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीडीए ने बिल्डरों के साथ मिलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर 2300 मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है। बीडीए ने पहले चरण में 513 सस्ते आवासों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले चरण में भी इन आवासों का आवंटन जल्द ही कराने की तैयारी है।
योजना के तहत पीपीपी मोड पर बीडीए और बिल्डरों ने मिलकर बीसलपुर रोड, सीबीगंज और नैनीताल रोड पर मकान तैयार किए हैं। इसके लिए बीडीए ने पूर्व में पांच हजार रुपये जमा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे। पंजीकरण कराने वालों की सूची का सत्यापन डूडा की टीम को करना था लेकिन सत्यापन में लगातार विलंब हुआ। इस कारण आवासों का आवंटन नहीं हो पाया। अब समस्त प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इसलिए बीडीए ने इन आवासों के आवंटन की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा दी है। पहले चरण में बीसलपुर रोड पर बनाए गए 258, बेलवा में 196 और सीबीगंज में निर्मित 59 घरों के आवंटन के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की है। इसके लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाना है। बीडीए अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आवासों के आवंटन के लिए भी अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीडीए की इस तेजी के बाद लंबे समय से आवास पाने का सपना देख रहे लाभार्थियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।
रामगंगानगर में बने 254 आवासों के लिए हुए पंजीकरण
बीडीए ने अपनी रामगंगानगर आवासीय योजना में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 254 आवासों के निर्माण कराए हैं। इनका भी शीघ्र आवंटन होगा। इसके लिए बीडीए ने 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए गए। इसके बाद लाभार्थियों की सूची का सत्यापन कराया जाएगा।
लोन व सब्सिडी पाने के लिए 23 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए कर्ज और सब्सिडी पाने के लिए डूडा के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इसमें अब तक करीब 23 हजार लोगों के पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें लगभग 12 हजार लोगों को आवास के लिए कर्ज और सब्सिडी की रकम जारी हो चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीडीए और बिल्डरों ने संयुक्त रूप से जो आवास बनाए हैं, उनका आवंटन 16 मार्च को किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
-राजीव दीक्षित, अधीक्षण अभियंता, बीडीए