इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, अमेरिका के फूल व पौधों से सजा रहे गार्डन

इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, अमेरिका के फूल व पौधों से सजा रहे गार्डन

अमृत विचार, बरेली। पर्यावरण के प्रति लोग पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं। घर के आसपास पर्यावरण को हरा-भरा करने की सोच के साथ बरेली के लोगों का गार्डन बनाने और उसमें खूबसूरत फूल और सुंदर पौधे लगाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फूलों की ऐसी मांग बढ़ी कि विदेशी फूल और …

अमृत विचार, बरेली। पर्यावरण के प्रति लोग पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं। घर के आसपास पर्यावरण को हरा-भरा करने की सोच के साथ बरेली के लोगों का गार्डन बनाने और उसमें खूबसूरत फूल और सुंदर पौधे लगाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फूलों की ऐसी मांग बढ़ी कि विदेशी फूल और पौधे लोगों की विशेष पसंद बने हुए हैं। इंडोनेशिया, स्पेन और थाईलैंड, जर्मन और अमेरिका के फूल व पौधों से लोग अपने घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। करीब 50 से अधिक प्रजातियों के पौधे विदेश से मंगाए जा रहे हैं। इसमें कई ऐसे पौधे हैं, जिनके बीज जर्मन और अमेरिका से मंगाकर उनकी नर्सरी में पौध तैयार की जा रही है।

एसएसपी कार्यालय के पास स्थित नर्सरी के मालिक आमिर बताते हैं कि उनके पास फूलों और शो प्लांट्स की लगभग 200 प्रजातियां हैं। 50 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे व बीज विदेशों से मंगाए गए हैं। वह स्पेन, थाईलैंड और इंडोनेशिया से फूलों व इंडोर पौधों को आयात करते हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश, कोलकाता से भी कुछ पौधों व बीजों को मंगाते हैं। मांग मौजूदा समय में लगातार बढ़ रही है।

बताया कि स्पेन से ऑलिव, फाइकस, यूका, थाईलैंड से आइक्लोनीमा, एन्थोरियम, ऑर्किड, चेमेन्डोरा व इंडोनेशिया से लकी बेंबू, बर्डनेस्टाफर, कैल्थिया व अन्य पौधे मंगा रहे हैं। इसके अलावा कोलाकाता से फ्रूट प्लांट, पाम व मसालों के पौधे, पुणे से एग्जोरा, गोल्डन साइपरस टिशू कल्चर प्लांटस और आंध प्रदेश से लैंडस्केपिंग प्लांटस, बोगन बेलिया पौधे मंगाते हैं। आमिर ने बताया कि कोरोना काल के बाद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ी है। बहुत से लोग फूल वाले पौधे, शो प्लांट्स और बड़े पौधों को भी खूब पसंद कर रहे हैं। हम सभी को प्रकृति के प्रति स्नेह रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

पीलीभीत बाईपास की एक नर्सरी संचालक दयाराम बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से वह नर्सरी से जुड़े हैं। उनके यहां 25 से 30 प्रजातियां हैं। कुछ पौधों का आयात वह देश के कई शहरों से करते हैं। कुछ पौधों के बीज मंगाकर पौध नर्सरी में ही तैयार करते हैं। सीजनल में पिटोनिया, डेन्थस, डॉगफ्लावर, बर्मीना, सनानेरिया व अन्य कई तरह के पुष्प पौधे हैं। शो प्लांट्स में एरीकापाम, एरोकेरिया, क्रोटन, रैविसपाम पौधे उपलब्ध हैं। दिल्ली व बंगलुरू से अलग-अलग तरह के बीजों को मंगाकर पौध नर्सरी में तैयार करते हैं। छोटे गमलों में लगे सैक्लोलेंट प्लांट्ल लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

ताजा समाचार

जासूसी में कई और के शामिल होने की आशंका; ATS के साथ अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं, कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मी हुआ था गिरफ्तार
भारत ने रचा इतिहास: कोयला उत्पादन में एक अरब टन का आंकड़ा पार, PM मोदी ने कहा- यह देश के लिए गौरव का क्षण
जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश