शाहजहांपुर: दो दर्जन प्रतिभागियों को पछाड़ ओम और श्रेया बने मिस्टर, मिस यूपी

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में आयोजित हुए युवा महोत्सव के अंतर्गत मॉडलिंग प्रतियोगिता में देर रात तक चले मुकाबले में हरदोई के ओम टंडन को मिस्टर यूपी तथा श्रेया श्रीवास्तव को मिस यूपी चुना गया। 12 सालों से लगातार क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा शाहजहांपुर के गांधी भवन में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाता रहा …
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में आयोजित हुए युवा महोत्सव के अंतर्गत मॉडलिंग प्रतियोगिता में देर रात तक चले मुकाबले में हरदोई के ओम टंडन को मिस्टर यूपी तथा श्रेया श्रीवास्तव को मिस यूपी चुना गया। 12 सालों से लगातार क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा शाहजहांपुर के गांधी भवन में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाता रहा है।
इस वर्ष हुए आयोजन में फैशन शो प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इंडियन और वेस्टर्न राउंड में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का परिचय दिया व निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। अंत में हरदोई के ओम टंडन को मिस्टर यूपी चुना गया। उन्हें मोमेंटो शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
लड़कियों के मुकाबले में श्रेया श्रीवास्तव को अंत में विजेता घोषित किया गया। श्रेया को मिस यूपी के खिताब से नवाजा गया। ट्रॉफी मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान कर श्रेया को भी सम्मानित किया गया।