मुरादाबाद: 611 छात्र-छात्रा देख रहे आईएएस बनने का सपना

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल सेवा में जाने का युवाओं का सपना व्यवस्था और आर्थिक तंगी की वजह से दम तोड़ देता है। ऐसा न हो इसके लिए सरकार ने अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा लखनऊ से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया। हिंदू कालेज में आयोजित …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल सेवा में जाने का युवाओं का सपना व्यवस्था और आर्थिक तंगी की वजह से दम तोड़ देता है। ऐसा न हो इसके लिए सरकार ने अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा लखनऊ से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया।
हिंदू कालेज में आयोजित कान्फ्रेंस में मंडलायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित समाज कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिभाग किया। अब छात्रों को अपने सपने को साकार करने के लिए दर-बदर नहीं भटकना पड़ेगा।
अभ्युदय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए छह दिन पहले पंजीकरण शुरू हुए थे। आंकड़ों के अनुसार अब तक मंडल में 22,969 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत छात्रों में से 847 छात्र-छात्रों टेस्ट में सफलता हासिल हुई है। जिसमें 611 युवक-युवतियां सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं। शासन की ओर से शुरू की गई इस योजना से छात्रों में खुशी है। छात्रों का कहना है कि वह लगातार योजना का लाभ उठाने के लिए साइट पर पंजीकरण कराने में जुटे हैं। वे किसी भी हालत में ये सुनहरा मौका गंवाना नहीं चाहते।
आंकड़ों में अभ्युदय योजना
-22,696 युवाओं ने कराया पंजीकरण
-611 लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए जुड़े
-18 छात्र-छात्राएं एनडीए के लिए सफल
-97 जेई के लिए सफल
-121 नीट की तैयारी के लिए चयनित
छात्र तुषार शर्मा ने कहा कि अभ्युदय योजना का छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के बाद कोचिंग के लिए जहां रुपयों की चिंता नहीं सताएगी, वहीं अनुभवी शिक्षकों के साथ से हमारा सपना साकार हो सकेगा।