बरेली: दिनभर छावनी बना रहा बिहारीपुर, तौकीर रजा ने बदला फैसला

बरेली: दिनभर छावनी बना रहा बिहारीपुर, तौकीर रजा ने बदला फैसला

अमृत विचार, बरेली। मौलाना तौकीर रजा खां के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद सुबह से ही बिहारीपुर का इलाका छावनी में बदल गया। एसपी देहात और सीओ समेत एलआईयू की टीम ने वहां डेरा डाल लिया। सबकी नजर गलियों से निकलने वाले लोगों पर बनी रही। दोपहर में एसएसपी मौलाना के आवास पर पहुंचे …

अमृत विचार, बरेली। मौलाना तौकीर रजा खां के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद सुबह से ही बिहारीपुर का इलाका छावनी में बदल गया। एसपी देहात और सीओ समेत एलआईयू की टीम ने वहां डेरा डाल लिया। सबकी नजर गलियों से निकलने वाले लोगों पर बनी रही। दोपहर में एसएसपी मौलाना के आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। इसके बाद मौलाना ने गिरफ्तारी देने का फैसला टाल दिया। उनका कहना है कि वह शुक्रवार को एडीजी को ज्ञापन सौंपेंगे।

हालांकि, शाम तक एलआईयू की टीम वहां डेरा जमाए रही। नबीरे आला हजरत, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने रामपुर के सज्जादानशीं की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को खुद गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। इसे लेकर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई।

सोमवार सुबह ही मौलाना के आवास के बाहर पुलिस और एलआईयू की टीमों ने डेरा डाल लिया। बिहारीपुर की गलियों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। कोतवाली के साथ-साथ किला, सुभाषनगर, प्रेमनगर, इज्जतनगर समेत सीबीगंज के इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ बिहारीपुर पहुंच गए। मौलाना के आवास से लेकर बिहारीपुर पुलिस चौकी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। सुबह से लेकर दोपहर तक मौलाना अपने आवास पर ही रहे।

दोपहर में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण खुद मौलाना तौकीर रजा खां के आवास पर पहुंचे और उन्हें बताया कि रामपुर उनके अंडर में नहीं आता है। साथ ही एडीजी छुट्टी पर हैं। दोनों के बीच लगभग 20 मिनट बातचीत हुई, जिसके बाद मौलाना ने अपनी गिरफ्तारी देने की बात टाल दी। उनका कहना है कि अब वह शुक्रवार को एडीजी को अपना ज्ञापन सौंपेंगे। यह सुनने के बाद मौलाना के समर्थन में जुटे लोग वहां से शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों को लौट गए। बातचीत के बाद इलाके से पुलिस को हटा दिया गया। हालांकि, एलआईयू की टीमें वहां रात तक डेरा डाले रहीं।

रात में ही बुलाए गए आईजी
तौकीर रजा गिरफ्तारी देने आएंगे तो शहर का माहौल बिगड़ सकता है। एडीजी छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में रविवार की रात को आईजी राजेश कुमार पांडेय को लखनऊ से बरेली पहुंचने के निर्देश दिए गए। वह रात में ही बरेली आए और तौकीर रजा खां से बातचीत कर माहौल को समझने की बात कही।

शुक्रवार तक टाला गिरफ्तारी का फैसला
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने रामपुर के सज्जादानशीं के जेल जाने के बाद सोमवार को अपनी गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था जिसके बाद सुबह से ही मौलाना के आवास से लेकर बिहारीपुर पुलिस चौकी तक काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद मौलाना ने शुक्रवार तक का अल्टीमेट देकर अपनी गिरफ्तारी टाल दी है। मौलाना ने कहा है कि अगर शुक्रवार तक सज्जादानशीं को रिहा नहीं किया गया तो वह वह अकेले एडीजी आफिस में जाकर गिरफ्तारी देंगे। उसके बाद का फैसला समर्थक अपने आप कर ले कि उन्हें क्या करना है।

दोपहर में करीब एक बजे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और सिटी मजिस्ट्रेट मौलाना के निवास पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत हुई। बातचीत के बाद मौलाना ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी टाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी एडीजी बाहर हैं और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शुक्रवार तक सज्जादानशीं की रिहाई का आश्वासन दिया है। मौलाना तौकीर रजा खां ने बाद में अपने समर्थकों से शांति के साथ वापस लौटने की अपील की। इसके बाद उनके समर्थक अपने-अपने घरों को चले गए।

संविधान में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। मौलाना तौकीर रजा को जिनसे बात करनी थी वह बाहर है। इसलिए मुझे यहां आना पड़ा है। एडीजी के आने के बाद उनके सामने अपनी बात रखेंगे। तब तक के लिए गिरफ्तारी को टाल दिया गया है।
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी