बरेली: हरिद्वार में शादी, कागजों में रेलवे कर्मचारी आज भी कुंवारा

अमृत विचार, बरेली। रेलवे में तैनात युवती को उसी विभाग में नौकरी करने वाले युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे हरिद्वार जाकर शादी भी कर ली। इसके बाद वह महिला के साथ रहता रहा। वह अब खुद को अविवाहित बता रहा है। महिला ने इसका विरोध किया तो उसने उसे पीटकर …

अमृत विचार, बरेली। रेलवे में तैनात युवती को उसी विभाग में नौकरी करने वाले युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे हरिद्वार जाकर शादी भी कर ली। इसके बाद वह महिला के साथ रहता रहा। वह अब खुद को अविवाहित बता रहा है। महिला ने इसका विरोध किया तो उसने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

इज्जतनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि वह रेलवे में तैनात थी। 2010 में उसकी पहचान विभाग में काम करने वाले कुंवरपुर निवासी रवि कुमार से हुई थी। वह दिवनापुर स्टेशन पर गेटमैन के पद पर काम करता था और सरकारी क्वार्टर में रहता था। रवि ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया और उसको अपने साथ रखने लगा।

मई 2011 में आरोपी उसे अपने साथ हरिद्वार ले गया और वहां पर उसके साथ शादी की। जिसके बाद से वह लोग पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। महिला ने सितंबर 2020 में पति के रेलवे के कागजों को देखा तो पता चला कि रवि ने खुद को वहां अब तक अविवाहित ही दर्ज करा रखा है। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रवि समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।