बरेली: पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर- अगम मौर्य

अमृत विचार, बरेली। अद्भुत व्यक्तित्व के धनी और शिक्षा व संस्कार से परिपूर्ण कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा थे, उनके व्यक्तित्व से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनकी प्रतिमा का शिलान्यास करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अगम …
अमृत विचार, बरेली। अद्भुत व्यक्तित्व के धनी और शिक्षा व संस्कार से परिपूर्ण कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा थे, उनके व्यक्तित्व से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनकी प्रतिमा का शिलान्यास करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने संगोष्ठी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का जो सपना राम मनोहर लोहिया डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं आचार्य नरेंद्र देव ने देखा उसे बिहार में पहले ही मुख्यमंत्रीत्व काल में कर्पूरी ठाकुर ने पूरा करने का प्रयास किया था।
महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कहा कर्पूरी ठाकुर सच्चे समाजवादी नेता थे दो-दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद भी उनका घर टूटा ही रहा। इस दौरान सुल्तान बेग, छोटेलाल गंगवार, अरविंद सिंह गंगवार, नरेश पाल, पुरुषोत्तम गंगवार, गौरव सक्सेना ,देवेंद्र सिंह, मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल ठाकुर, आदेश यादव गुड्डू, भारती चौहान, सीमा श्रीवास्तव, मीना शाक्य, रविंद्र प्रताप सिंह गजेंद्र कुर्मी ,वसीम मेवाती ,असलम खान, डॉ.जीराज यादव, सुरेश गंगवार, जुल्फिकार अली बिट्टू ,करण सिंह ,सुनील श्रीवास्तव ,लोकेश शर्मा नंदवंशी, दीप्ति पांडे, क्षितिज यादव, राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे।

काफिले के साथ पहुंचे देवेंद्र सिंह का सपाइयों ने किया स्वागत
लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बिथरीचैनपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र सिंह रविवार दोपहर को कई गाड़ियों के काफिले के साथ सपा कार्यालय पहुंचे। यहां उनका स्वागत पार्टी जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने भी फूल मालाओं से किया।
वीरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी हितों को देखते हुए संघर्ष जारी रहेगा। अखिलेश यादव 2022 में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके अलावा नकटिया में नसीम खां, बिथरीचैनपुर में शराफत खां, कुआटांडा में अखिलेश पटेल, केसरपुर, अदलखिया, भगनापुर समेत कई जगहों पर देवेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। निजाकत अली, केपी सिंह पटेल, सोनू कश्यप, कामेंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, प्रमोद कुमार, डीपी यादव के अलावा पार्टी कार्यालय पर स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक सुल्तान बेग, जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, नरेश पाल, गौरव सक्सेना आदेश यादव गुड्डू, भारती चौहान, हैदर अली, दीप्ति पांडेय, सीमा श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
अपना दल के जिला कार्यालय पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती
बरेली। समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की रविवार को जयंती मनाई गई। इस दौरान अपना दल एस के डोहरा रोड स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन नायक बताते हुए याद किया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रेमशंकर श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव अपनादल एस विधि मंच एड. अनुज कुमार गंगवार, गजेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, कृष्ण पाल, अमन पटेल, विजयदेव शर्मा , विनोद श्रीवास्तव, सोनू, आवेश आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।