शाहजहांपुर: चौकीदार की हत्या कर गन्ने भरी दो ट्रॉली लूटीं

शाहजहांपुर: चौकीदार की हत्या कर गन्ने भरी दो ट्रॉली लूटीं

अमृत विचार, शाहजहांपुर। गन्ना क्रय केंद्र पर बदमाशों ने धावा बोलकर चौकीदार की गन्नों से पिटाई कर उसे बंधक बनाकर डाल दिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाश गन्ने से भरी दो ट्रॉली लूटकर ले गए। सुबह ग्रामीणों के पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। गन्ना क्रय केंद्र पर बदमाशों ने धावा बोलकर चौकीदार की गन्नों से पिटाई कर उसे बंधक बनाकर डाल दिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाश गन्ने से भरी दो ट्रॉली लूटकर ले गए। सुबह ग्रामीणों के पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फोरेसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए सदर पुलिस समेत, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है।

थाना सदर बाजार क्षेत्र में शाहबाजनगर गांव स्थित डालमिया चीनी मिल क्रय केंद्र पर निगोही क्षेत्र के गांव निवाड़ी निवासी प्रमोद कुमार चौकीदारी करता था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे प्रमोद घर पर खाना खाने चला गया और क्रय केंद्र की देखभाल के लिए अपने पिता रामनाथ (55) को छोड़ गया। प्रमोद कुमार की पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह रात में घर पर रूक गया। रामनाथ क्रय केंद्र पर बनी पॉलीथिन की झोपड़ी में लेट गए। रात में किसी समय बदमाशों ने क्रय केंद्र पर धावा बोल दिया।

घटनास्थल को देखने और रामनाथ के शरीर पर कपड़ों पर मिट्टी लगी होने से लग रहा है कि उनकी बदमाशों से हाथापाई भी हुई। बदमाशों ने उनकी गन्नों से पिटाई भी की। इसके बाद उनके हाथपैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर झोपड़ी में पड़े तख्त पर डाल दिया। बदमाश गन्ने से भरी दो ट्रॉली लूटकर ले गए। बदमाश अपने साथ ट्रैक्टर लेकर आए थे। सुबह जब क्रय केंद्र पर ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने रामनाथ को झोपड़ी के अंदर बंधा पड़ा देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।

मौके का एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रमोद की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने वारदात के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

घटनास्थल का मुआयना करने से पता लग रहा है कि मौके पर बदमाशों के साथ चौकीदार की बदमाशों से हाथापाई हुई है। झोपड़ी के अंदर हाथपैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूसकर बदमाशों ने चौकीदार को डाल दिया था। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।– एस आनंद, एसपी

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर