उन्नाव: खून के रंग से सरोबार होता प्रधानी चुनाव, दबंगों ने किया लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला, चार घायल

नवाबगंज, उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर में प्रधानी चुनाव को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से एक दुकान के बाहर बैठे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के …
नवाबगंज, उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर में प्रधानी चुनाव को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से एक दुकान के बाहर बैठे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर में देर शाम कार पर सवार होकर आए आधा दर्जन दबंगों ने दुकान के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे मंटू 22 वर्ष पुत्र मेवालाल, सन्दीप 20 वर्ष पुत्र राम विलास, आशीष 16 वर्ष पुत्र संतोष, अविरल 20 वर्ष पुत्र रामविलास को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी, लेकिन जब तक डायल 112 मौके पर पहुंची तब तक दबंग हमला कर फरार हो चुके थे।
ग्राम प्रधान शिव गोपाल के पुत्र मनोज ने बताया की प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने हमला किया है। हमले में घायल हुए लोग दुकान के बाहर बैठे आग ताप रहे थे। जब तक कुछ समझ पाते तब तक दबंगों ने हमला बोल दिया। वहीं मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संदर्भ में अजगैन कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि दबंगों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। जब उनसे यह पूछा गया घटना में कौन लोग शामिल थे, इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने के बाद ही हम नाम बता सकेंगे। वहीं देर शाम घटी इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों दबंगों के खिलाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।